14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कक्षा की छात्राओं के यौन शोषण मामले में नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि का छात्र निष्कासित

राजगीर : बिहार के नालंदा जिला के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने तीन छात्राओं के साथ यौन शोषण को लेकर विश्वविद्यालय के दो छात्रों में से एक को निष्कासित किये जाने के बाद अंतरिम कुलपति पंकज मोहन के इस्तीफे पर नाराजगी जतायी है. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के इन कर्मियों ने आज […]

राजगीर : बिहार के नालंदा जिला के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने तीन छात्राओं के साथ यौन शोषण को लेकर विश्वविद्यालय के दो छात्रों में से एक को निष्कासित किये जाने के बाद अंतरिम कुलपति पंकज मोहन के इस्तीफे पर नाराजगी जतायी है. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के इन कर्मियों ने आज मोहन से मुलाकात कर उनके द्वारा कुलपति का पद छोड़े जाने पर नाराजगी जतायी. मोहन ने कल देर शाम अपना इस्तीफा कुलाधिपति विजय भटकर को भेज दिया था.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की प्रबंधन से मुलाकात

नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कम्युनिकेशन निदेशक स्मिता पोलाइट ने बताया कि इस विवाद के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने विश्वविद्यालय में सामान्य रूप कार्य जारी रहने को लेकर, विश्वविद्यालय में जाकर छात्रों और प्रबंधन से मुलाकात की. चंचल इस विश्वविद्यालय के शासकीय बोर्ड के सदस्य हैं. इस बीच सुनैना सिंह जो कि वर्तमान में हैदराबाद स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति हैं को नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

एक छात्र निष्कासित

नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कार्यालय के समक्ष उक्त मामले को लेकर कल छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन करने पर आरोपित दो छात्रों में से एक को कल निलंबित किये जाने के बाद निष्कासित कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं ने अपने दो सहपाठी छात्रों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और विश्वविद्यालय की शिकायत जांच समिति ने इस मामले की जांच कर गत 20 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इस मामले में एक अन्य आरोपित छात्र कोपरसों दूसरे छात्रावास में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें