औरंगाबाद शहर : विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा नहीं लिये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे बी-फार्मा के छात्र अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं. अधिकांश छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया और कई छात्रों का इलाज अभी भी चल रहा है.
बावजूद वे आंदोलन पर डटे हुए हैं. गुरुवार की सुबह दीपक कुमार, हिमांशु कुमार सहित चार छात्रों की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. कई छात्रों को आमरण अनशन स्थल पर ही स्लाइन चढ़ा कर इलाज किया जा रहा है. छात्र संजय कुमार, हिमांशु भूषण, प्रकाश कुमार, मंगलावती कुमारी, राजू कुमार, ज्योति सिंह, राहुल कुमार, ज्ञान रंजन, विरू कुमार, संतोष कुमार ने कहा कि बीफार्मा के कोर्स चार वर्ष की जगह छह वर्ष में भी पूरी नहीं हो रहा है.