13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाम गिरने से आलू किसान हुए परेशान

मालदा. आलू का दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने सड़क पर आलू फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया. बृहस्पतिवार सुबह यह घटना ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत आठ माइल इलाके में घटी. दिन के 11 बजे सैकड़ों किसान 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो गये और बोरे में आलू भरकर सड़क को जाम कर दिया. […]

मालदा. आलू का दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने सड़क पर आलू फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया. बृहस्पतिवार सुबह यह घटना ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत आठ माइल इलाके में घटी. दिन के 11 बजे सैकड़ों किसान 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो गये और बोरे में आलू भरकर सड़क को जाम कर दिया. किसानों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. यह लोग भी सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. खबर मिलते ही ओल्ड मालदा के बीडीओ नरोत्तम विश्वास तथा थाना प्रभारी तपन भट्टाचार्य मौके पर पहुंचे.

इन लोगों को भी किसानों के रोष का शिकार होना पड़ा. बाद में काफी समझाने के बाद किसान विरोध प्रदर्शन खत्म करने को राजी हुए. हालांकि किसानों ने आलू सड़क पर ही फेंक दिया. महेशबथानी गांव के किसान सुरेश राजवंशी, नितिश सरकार, अफजल शेख, मेहताब शेख आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही मालदा में राज्य सरकार आलू नहीं खरीद रही है. राज्य सरकार ने आलू के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने साफ-साफ आलू खरीदने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. उसके बाद भी सरकारी अधिकारी आलू खरीदने में आना-कानी कर रहे हैं. मालदा में बस कुछ ही स्थानों पर आलू की खरीद हो रही है. एक किसान से 10 पैकेट से अधिक आलू सरकारी अधिकारी नहीं ले रहे हैं. किसानों के पास 50 से लेकर 12 सौ पैकेट तक आलू है. ऐसे किसान कहां जायेंगे. बाजार में भी आलू की कीमत नहीं मिल रही है.

थोक खरीददार 70 से 80 रुपये में 50 किलो आलू खरीदते हैं. इतने कम पैसे में किसान अपनी खेती के लागत भी नहीं वसूल पायेंगे. विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने प्रति किलो आलू का समर्थन मूल्य 4 रुपये 60 पैसे निर्धारित की है. इन लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी इससे भी कम पैसे दे रहे हैं. ऊपर से 10 पैकेट से अधिक आलू नहीं खरीदने का फरमान भी जारी किया गया है.

आलू बांड मिलना भी मुश्किल हो गया है. इसी वजह से वह सभी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मालदा के जिला अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती ने इस संबंध में कहा कि कुछ स्थानों पर आलू को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. स्थानीय बीडीओ को किसानों से बातचीत करने के लिए कहा गया है. हालांकि आलू की कीमत कहीं भी दो रुपये किलो से कम नहीं है. सरकार किसानों से आलू खरीद रही है. इसी वजह से आलू की कीमत पांच रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. मिड डे मिल तथा आइसीडीएस परियोजना के लिए सीधे किसानों से आलू की खरीद हो रही है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कुछ ही स्थानों पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें