13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर सहमति नहीं ली जायेगी एक इंच भी जमीन

हजारीबाग : नौकरी व मुआवजा समेत कई मुद्दों पर चतरा के टंडवा प्रखंड स्थित कामता गांव के रैयतों एवं सीसीएल मगध-आम्रपाली प्रबंधन के बीच 29 मार्च को रांची स्थित दरभंगा हाउस में बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति बनी. प्रबंधन ने कहा कि राज्य एवं केंद्र की ओर […]

हजारीबाग : नौकरी व मुआवजा समेत कई मुद्दों पर चतरा के टंडवा प्रखंड स्थित कामता गांव के रैयतों एवं सीसीएल मगध-आम्रपाली प्रबंधन के बीच 29 मार्च को रांची स्थित दरभंगा हाउस में बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति बनी.
प्रबंधन ने कहा कि राज्य एवं केंद्र की ओर से तय मापदंड के अनुसार रैयतों को मुआवजा राशि एवं नौकरी दी जायेगी. बगैर रैयतों की सहमति के एक इंच भी जमीन नहीं ली जायेगी. रैयतों के बीच आरएंडआर पॉलिसी की कॉपी हिंदी व अंगगरेजी में उपलब्ध करायी जायेगी.
जमीन अधिग्रहित क्षेत्र का नक्शा सभी रैयतों को दिया जायेगा. रैयत आसानी से नक्शे में अपनी-अपनी जमीन देख सकते हैं. प्रबंधन ने कहा कि तत्काल गांव में पीने की पानी की व्यवस्था करेगा. वहीं प्रतिदिन सड़क पर उड़ते धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव होगा. प्रबंधन ने लिखित कहा कि शीघ्र ही कामता गांव में सड़क व बिजली की व्यवस्था करायी जायेगी. रैयतों ने सवाल उठाया कि एनटीपीसी प्रबंधन ने कई मुद्दों पर रैयतों को ठगा है.
रैयतों का नेतृत्व गाड़ीलौंग पंचायत की उप-मुखिया रजिया खातून ने किया. बैठक में अबुल कलाम, वार्ड सदस्य अब्दुल रउफ, हेयात अंसारी मो आरिफ सहित कामता गांव के दर्जनों रैयतों शामिल थे. प्रबंधन की ओर से कोयला नियंत्रण अंजनी कुमार, दिनेश कुमार, ओएसडी एस साहू, सुधीर कुमार, देवाशीष सिन्हा, नवीन कुमार, आरके सिंहा, अमित कुमार, बलवंत सिंह व शंकर कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें