20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस संरक्षण में चल रहा शराब का बड़ा रैकेट : रामचंद्र

झुमरीतिलैया : शराब तस्करी के मामले में भाजपा के कोडरमा सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह के बेटे मंटू सिंह का नाम सामने आने के बाद जिले में चर्चा का बाजार गर्म है. इस मामले में गुरुवार को रामचंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर तिलैया पुलिस के साथ ही पूरे कोडरमा जिला पुलिस को कटघरे में खड़ा […]

झुमरीतिलैया : शराब तस्करी के मामले में भाजपा के कोडरमा सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह के बेटे मंटू सिंह का नाम सामने आने के बाद जिले में चर्चा का बाजार गर्म है. इस मामले में गुरुवार को रामचंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर तिलैया पुलिस के साथ ही पूरे कोडरमा जिला पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया.
उन्होंने पुलिस पर गंभीर सवाल उठायें. रामचंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने अपनी विफलता छिपाने के लिए मेरे बेटे का नाम जान बूझ कर शराब तस्करी के मामले में डालने का काम किया है. तिलैया पुलिस ने मेरे साथ ही सांसद व सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. पूरे मामले में मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं, बहुत जल्द इसको लेकर सक्षम न्यायालय में मानहानि का केस किया जायेगा. कहा कि मैं अक्सर शांति समिति व अन्य बैठकों में पुलिस की गलत कार्यशैली का विरोध करता रहा हूं.
इस बौखलाहट में पुलिस ने मेरे बेटे पर झूठा आरोप लगा दिया है. पुलिस के अनुसार गाड़ी रुकते ही चालक को दबोच लिया गया, जबकि गाड़ी में सवार दो व्यक्ति भाग गए, यह बात संदेहस्पाद है. उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि शराब का एक बहुत बड़ा रैकेट पुलिस की संरक्षण में चल रहा है और ध्यान भटकाने के लिए मेरे बेटे को योजनाबद्ध तरीके से इस मामले में आरोपी बनाया गया है. मेरा बेटा शराब तस्कर होता, तो मैं पैदल नहीं चलता, मेरे पास भी महंगी गाड़ियां या बंगले होते, जब चालक ने मंटू सिंह व अमिताभ सिंह का नाम लिया, तो इसकी सच्चाई जानना उचित नहीं समझा गया.
पुलिस ने जिस चालक का बयान कलमबद्ध किया है, वह साक्ष्य से परे है.क्या है मामला: तिलैया पुलिस ने बीते दिन एक महिंद्रा क्वेंटो कार को चंदवारा से तिलैया की ओर आने के दौरान जबत किया था. तलाशी के दौरान भारत सरकार ईस्ट सेंट्रल रेलवे का बोर्ड लगे इस कार पर 11 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त हुई थी. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे थे. चालक ने पुलिस के समक्ष गाड़ी के मालिक अमिताभ सिंह व मंटू सिंह का नाम लेते हुए कहा था की मंटू सिंह ने ही उरवां मोड़ की दुकान से शराब लोड करायी थी. पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 93/17 दर्ज किया है.
लगाया आरोप पशु तस्करों से पैसा वसूलती है पुलिस
भाजपा नेता रामचंद्र सिंह ने पुलिस को दूसरे मामलों पर भी निशाने पर लिया. कहा, राज्य सरकार के आदेश को भी पुलिस ने ताक पर रख दिया है. तिलैया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर पीछे तरफ जानवरों की बलि दी जाती है, वहां से जानवरों की तस्करी भी होती है. यहीं नहीं प्रत्येक दिन कोडरमा जिले से सैकड़ों गाड़ियां पशु तस्कर विभिन्न राज्यों में लेकर जाते हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को है, पर इसे न पकड़ा जाता है और न ही कार्रवाई की जाती है. पशु तस्करों से पुलिस अवैध वसूली लगातार कर रही है.
इन सभी की जांच होनी चाहिए. साथ ही शराब को लेकर दर्ज मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सतगावां के टेहरो निवासी प्रदीप चौधरी के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्वक मारपीट करते हुए जान ले ली, यह घटना मानवता को भी शर्मसार करने वाली है. बीते दिन उन्होंने सतगावां जाकर परिजनों से मुलाकात की. इस मामले में भी पुलिस पर सवाल उठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें