मेजरगंज : थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने सशस्त्र बल के साथ सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के ब्रह्मस्थान के पास छापेमारी कर 36 कार्टन नेपाली शराब लदे एक टायर गाड़ी को जब्त कर लिया, वहीं चालक बहेरा गांव निवासी शंभू राय को को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ जारी है.
36 कार्टन शराब के साथ एक गिरफ्तार
मेजरगंज : थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने सशस्त्र बल के साथ सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के ब्रह्मस्थान के पास छापेमारी कर 36 कार्टन नेपाली शराब लदे एक टायर गाड़ी को जब्त कर लिया, वहीं चालक बहेरा गांव निवासी शंभू राय को को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ […]
गिरफ्तार चालक पुलिस को बताया कि वह नेपाल से उक्त शराब को लेकर आ रहा था. जिसे रास्ते में पिकअप पर पलटी कर सीतामढ़ी पहुंचाना था. इधर, शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.
साथ ही एसएसबी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो गया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अखिर बॉर्डर पार कर शराब कैसे मेजरगंज पहुंच गया. पुलिस मामले की जांच में लगी है. शराब के इस धंधे में कई सफेदपोश के नाम सामने आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement