नाट्य महोत्सव. दो नाटकों का मंचन, कलाकारों की प्रतिभा देख दर्शक मंत्रमुग्ध
Advertisement
शादी करा दो बाबा ने खूब हंसाया
नाट्य महोत्सव. दो नाटकों का मंचन, कलाकारों की प्रतिभा देख दर्शक मंत्रमुग्ध कई राज्यों के कलाकार कर रहे हैं प्रतिभा का प्रदर्शन बरौनी : नाट्य महोत्सव का आयोजन एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म साबित हो रहा है, जहां नाटक के कलाकार सीधे दर्शकों से संवाद स्थापित करने में सफल हो रहे हैं. जिले की सांस्कृतिक धरती बीहट […]
कई राज्यों के कलाकार कर रहे हैं प्रतिभा का प्रदर्शन
बरौनी : नाट्य महोत्सव का आयोजन एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म साबित हो रहा है, जहां नाटक के कलाकार सीधे दर्शकों से संवाद स्थापित करने में सफल हो रहे हैं. जिले की सांस्कृतिक धरती बीहट के मध्य विद्यालय में आयोजित रंग-संगम में दो नाटकों का मंचन किया गया.सीगल थियेटर गौहाटी,असम द्वारा भागीरथी बाई निर्देशित नाटक कमला देवी का मंचन किया गया. इस नाटक में नायिका आंखों में देश सेवा का प्रदीप लिए अंगरेजी हुकूमत व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष के लिए तनकर खड़ी दिखती है.त्याग व बलिदान की प्रतिरूप कमला देवी चटोपाध्याय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र क्रांति की ऐसी अग्रदूत थी,
जिन्होंने कभी अपने लिये कुछ भी लेना स्वीकार नहीं किया. नाटक की कसी पटकथा और कमला देवी चटोपाध्याय की भूमिका में स्वयं नाटक की निर्देशिका भागीरथी बाई ने अपने सशक्त अभिनय व परिकल्पना तथा विरंशी गोगई ने अपने संगीत से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा.अन्य कलाकारों में कुणाल शर्मा,दीपा, संगीता,प्रणव,प्रशांतो व भास्कर ने नाटक की जीवतंता को बनाये रखने में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया. इस अवसर पर भागीरथी बाई ने कहा कि नाटक के प्रति यहां के लोगों के दिल में प्यार देखकर हम सब अभिभूत हैं.वहीं आर्टफ्रेम प्रोडक्शन,मुंबई की दूसरी अहम प्रस्तुति शादी करा दो बाबा में निर्देशक,एक्टर आशिक हुसैन ने अपने कुशल अभिनय,चुटीले संवाद अदायगी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए अपने पे हंसके जग को हंसाने का संदेश देने में सफल रहे. साथ ही व्यक्ति के अंतर्मन की सुंदरता देखने की बजाय लड़कियों द्वारा बाहरी चमक-धमक की प्राथमिकता, लड़कों के आधुनिक बनने की चाहत में अजीबोगरीब ढंग से बाल रखने के चल रहे फैशन पर जमकर प्रहार किया.कार्यक्रम के दौरान अपनी
एकल प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.इस मौके पर उपस्थित डीएवी की मैडम सुप्रिया,प्रमोद सिंह,संजय कुमार ललन,राजेश कुमार टूना,अशोक पाठक,हरिशंकर हरिऔध ने सभी कलाकारों को पुष्प गुच्छ,चादर व प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया. इसके अलावा रीयल रंग चौपाल में लोक कला के तहत रानी देवी,मीना देवी,चांदनी तथा ऋषिकेश द्वारा लोकगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल पतंग,राजीव कुमार तथा अशोक पाठक ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement