25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूटकांड का नालंदा से जुड़ा तार

शेखपुरा : पिछले तीन माह के अंतराल में ट्रकों को अगवा कर उस पर लदे अनाज लूट की दो बड़ी घटनाओं में देर शाम शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने इस मामले में नालंदा के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर लूट के अनाज खरीदार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों […]

शेखपुरा : पिछले तीन माह के अंतराल में ट्रकों को अगवा कर उस पर लदे अनाज लूट की दो बड़ी घटनाओं में देर शाम शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने इस मामले में नालंदा के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर लूट के अनाज खरीदार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने 26 मार्च को दूसरी घटना को अंजाम देते हुए पटना के दानापुर से कोलकाता को जा रही मैदा से लदे ट्रक को चालक समेत अगवा कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपया के मैदा की लूट को अंजाम दिया था.

इस घटना में पुलिस को ट्रक चालक चालक की निशानदेही पर मिले सुराग के आधार पर देर शाम की गयी छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली. सूत्रों ने बताया कि लूटकांड के बड़ी घटना के उद‍्भेदन में टाउन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में चेवाड़ा थानाध्यक्ष एवं अरियरी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अलावे बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों ने नालंदा के बिहारशरीफ समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की थी.
इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर लूट के अनाज खरीदने वाले कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों की माने तो लूटकांड में गिरफ्तार आरोपित बिहारशरीफ में रहकर उस क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रकों की रेकी करता था और उसने लदे सामग्रियों की पहचान कर उसे नालंदा शेखपुरा के अलावे राज्य के विभिन्न जिलों में योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया करता था. इसी दरमियान करीब 3 माह पूर्व इन्हीं अपराधियों ने शेखपुरा सिकंदरा सड़क मार्ग पर ट्रक चालक को बंधक बनाकर उस पर लदे दाल को लूट लिया था.
पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों ने दोनों अपराधिक घटनाओं के अलावा कोई अन्य मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है. हालांकि इस घटना में शेखपुरा पुलिस अनुसंधान होने तक किसी प्रकार की जानकारी शेयर करने से परहेज कर रही है. मैदा से लादे ट्रक लूट कांड की घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी राजेंद्र कुमार भील टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया था. इसके बाद लगातार यह विशेष दल राज्यस्तरीय अपराधी गिरोह के सरगना को दबोचने की दिशा में कार्यवाही कर रहा था. तभी ट्रक से लूटे गए मैदा के सौदेबाजी के दौरान इस मामले का पटाक्षेप हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें