रेल मंत्रालय ने गुरुवार की देर शाम लिया निर्णय
Advertisement
थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित
रेल मंत्रालय ने गुरुवार की देर शाम लिया निर्णय दो वर्ष बाद शुक्रवार से चलनी थीं छपरा के लिए ट्रेनें गोपालगंज : थावे-छपरा रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद 31 मार्च से ट्रेनों का परिचालन रेलमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया जाना था. इसके लिए थावे में व्यापक तैयारी की गयी थी. रेल […]
दो वर्ष बाद शुक्रवार से चलनी थीं छपरा के लिए ट्रेनें
गोपालगंज : थावे-छपरा रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद 31 मार्च से ट्रेनों का परिचालन रेलमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया जाना था. इसके लिए थावे में व्यापक तैयारी की गयी थी. रेल मंत्री शुक्रवार की शाम चार बजे रिमोट से ट्रेन का उदघाटन करते. इस बीच रेल मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को अचानक स्थगित कर दिया. गुरुवार की शाम कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना मिली. अब ट्रेन का परिचालन कब होगा फिलहाल बता पाना रेल अधिकारियों के लिए नामुमकिन हो गया है. अचानक ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होने की सूचना ने थावे से मशरक तक के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
पिछले एक अप्रैल, 2015 को आमान परिवर्तन के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था. लोगों को सीआरएस जांच के बाद उम्मीद थी कि 31 मार्च से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए थावे में तैयारी भी कर ली गयी थी. जानकार बताते हैं कि अब थावे में ट्रेन के परिचालन शुरू करने के लिए रेलमंत्री का कार्यक्रम तय हो सकता है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु थावे पहुंच कर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर सकते हैं. हालांकि इसकी अाधिकारिक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement