सूची का प्रकाशन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में
Advertisement
होमगार्ड बहाली में शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण की रिपोर्ट तैयार
सूची का प्रकाशन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में अभ्यर्थियों से ली जायेगी दावा आपत्ति गोपालगंज : होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आठ वर्षों के बाद शुरू हो गयी है. वर्ष 2009 एवं वर्ष 2011 में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया. शारीरिक जांच प्रक्रिया 24 […]
अभ्यर्थियों से ली जायेगी दावा आपत्ति
गोपालगंज : होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आठ वर्षों के बाद शुरू हो गयी है. वर्ष 2009 एवं वर्ष 2011 में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला गया था. इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया. शारीरिक जांच प्रक्रिया 24 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2016 तक चली.
इसमें जिले के सभी 14 प्रखंडों की अलग-अलग रिक्तियों के अनुसार शारीरिक जांच की गयी. इसमें दौड़ से लेकर गोला फेंकने, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं शारीरिक माप-तौल भी शामिल था.
शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रखंडवार तैयार कर ली गयी है. इसे अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किया जायेगा, साथ ही अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति भी ली जायेगी. इसके बाद मेधा सूची तैयार की जायेगी. आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करते हुए होमगार्ड की नियुक्ति की जायेगी. इस कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गयी है.
प्रखंडवार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची
प्रखंड वर्ष 2009 वर्ष 2011
गोपालगंज 08 30
मांझा 04 38
बरौली 12 48
सिधवलिया 13 58
बैकुंठपुर 10 54
थावे 02 19
कुचायकोट 17 65
हथुआ 07 41
उचकागांव 09 33
फुलवरिया 05 17
भोरे 03 17
कटेया 02 11
विजयीपुर 03 22
पंचदेवरी 00 08
कुल 95 461
गबन में दो एचएम व सचिवों पर एफआइआर का आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement