फुलवरिया : रामनवमी को लेकर बीडीओ मनोज कुमार पडित की अध्यक्षता में फुलवरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने उपस्थित सभी लोगों से मिल-जुल कर शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी या गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया,
तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने आये हुए सभी लोगों से कहा कि यह आस्था का पर्व, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. मौके पर प्रमुख तबस्सुम आरा, नसीम मियां, हरेराम सिंह, अनवर हुसैन, साजिद अंसारी, आफताब आलम, अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे.