Advertisement
लाइसेंस के नियमों को मानना अनिवार्य
औरंगाबाद कार्यालय : मनवमी पर्व में निकलनेवाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से औरंगाबाद शहर के पूजा समिति, गण्यमान्य लोगो की बैठक नगर थाने में आहूत की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में एसडीपीओ पीएन साहू, सीओ शंकर लाल विश्वास, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में […]
औरंगाबाद कार्यालय : मनवमी पर्व में निकलनेवाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से औरंगाबाद शहर के पूजा समिति, गण्यमान्य लोगो की बैठक नगर थाने में आहूत की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में एसडीपीओ पीएन साहू, सीओ शंकर लाल विश्वास, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे.
इस बीच एसडीपीओ पीएन साहू ने बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया. साथ ही, जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध भी लागू रहने की बात कही. इसी बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने आपत्ति जतायी कि डीजे केवल एक खास पर्व में ही क्यों प्रतिबंधित रहता है. पिछले कई त्योहारों में डीजे बजा है और वैसे लोगों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि डीजे चाहे जो भी बजाये, उन पर कार्रवाई होगी. पूर्व में भी हुई और आगे भी बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. दूसरी चर्चा शोभायात्रा पर शुरू हुई.
इस पर एक पक्ष के लोगों ने नमाज के समय जुलूस को रोकने का आग्रह किया, तो दूसरे पक्ष ने इस पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि जुलूस को रोकना न्यायसंगत नहीं है. इस पर प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि नमाज के समय जुलूस को पार किया जा सकता है, लेकिन उस वक्त गाजे-बाजे बंद रहेंगे.
लेकिन, इस पर एक पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं दिखे. प्रशासन ने जब देखा कि इस पर आम सहमति नहीं बन रही है, तब सदर अनुमंडल पदाधिकारी को कहना पड़ा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है और प्रशासन ने जो जुलूस निकालने का लाइसेंस दिया है, लाइसेंस में जो नियम व निर्देश हैं, उसका पालन करना होगा. बैठक के अंत में प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि कल यानी गुरुवार को योजना भवन में बैठक बुलायी गयी है. इसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेंगे. अगर किसी को कोई आपत्ति हो, तो उस बैठक में रख सकते हैं. नगर थाने में आहूत बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी जगन्नाथ सिंह, हिंदू युवा के संरक्षक अनिल सिंह, अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, शशि कुमार, अशोक सिंह, खान इमरोज, सिनेश सिंह, धर्मेंद्र , रमेश यादव, सिकंदर हेयात, युसुफ आजाद अंसारी, विजय मेहता, विजय गुप्ता, पंकज वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
छठ पर्व में तीन दिन सड़क पर नहीं बिकेगा मांस : शांति समिति की बैठक में छठ पर्व पर भी चर्चा हुई.हिंदू युवा के संरक्षक अनिल सिंह ने छठ पर्व में शहर के प्रमुख मार्ग पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस एसडीपीओ पीएन साहु ने कहा कि सभी धर्मो का आदर करना हम सभी की जिम्मेवारी बनती है. छठ पर्व में खरना और पहला अर्घ्य के दिन स्थानीय शहर के मुख्य पथ पर मांस की बिक्री नहीं होगी. एसडीपीओ के आश्वासन पर उपस्थित लोगों ने सहमति जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement