बोकारो : चीरा चास का वैष्णवी काॅम्प्लेक्स. यहां लगभग 550 लोग रहते हैं. इनकी मुख्य समस्या पानी और बिजली को लेकर है. नगर निगम द्वारा पाइप लाइन से जलापूर्ति करने व्यवस्था यहां नहीं की गयी है. लोग बोरिंग पर निर्भर हैं.
बोरिंग का पानी बिना फिल्टर किये पीने के योग्य नहीं है. फिल्टर नहीं है तो बोतल का पानी खरीदना विवशता है. वहीं, दूसरी ओर लो वोल्टेज के कारण बोरिंग का पानी मोटर से ऊपर नहीं चढ़ पाता है. इसके कारण पानी की विकट स्थित उत्पन्न हो जाती है. गरमी में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है. यहां के लोगों का कहना है कि पावर कट की भी समस्या है.
लो वोल्टेज के कारण घर में बिजली उपकरण चल नहीं पाते हैं. लिफ्ट भी नहीं चल पाती है. महिलाओं ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण काफी मुश्किल हो रही है.