Advertisement
गार्ड और कामगार को बंधक बना कर लूटे सामान
केदला : सीसीएल की सारूबेड़ा भूगर्भ परियोजना के वर्क शॉप से रविवार की रात अपराधियों ने गार्ड आैर कामगार को बंधक बना कर लाखों के पाट् र्स लेकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी हथियार से लैश थे. उनकी संख्या 20 से 25 थी. सभी परियोजना के वर्क शॉप पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात […]
केदला : सीसीएल की सारूबेड़ा भूगर्भ परियोजना के वर्क शॉप से रविवार की रात अपराधियों ने गार्ड आैर कामगार को बंधक बना कर लाखों के पाट् र्स लेकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी हथियार से लैश थे. उनकी संख्या 20 से 25 थी.
सभी परियोजना के वर्क शॉप पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात तीन सुरक्षा कर्मी आैर दो कामगारों को बंधक बना लिया. अपराधियों ने सभी को वार्क शॉप के एक रूम में बंद कर दिया. इसके बाद उन लोगों से मोबाइल ले लिया. विरोध करने पर जाने से मारने की धमकी दी. गाैरतलब हो कि चोरी गये सामान में चार वाहनों की बैटरी भी है. बैटरी के अभाव में दो स्कूल बस, एक ट्रक आैर एक बारूद वाहन तीन दिन से वर्क शॉप में खड़े हैं.
प्रबंधन ने वाहन में बैटरी नहीं लगाया है. स्कूल बस नहीं चलने से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि प्रबंधन बस में जल्द बैटरी नहीं लगायेगा, तो प्रबंधन का घेराव किया जायेगा. परियोजना सुरक्षा प्रभारी रामरतन राम ने बताया कि प्रबंधन को बैटरी वाहन में लगाने की सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement