इसकी बाजार कीमत करीब दो करोड़ 25 लाख रूपये है.एसएसबी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रानीडांगा के सेकेंड कमांड अधिकारी डी के सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाइ की गयी.
माटीगाड़ा थाना अंतर्गत खपरैल के सेंट्रल कालानी में छापामारी की गयी.. पकडे गए तस्करों के नाम बागडोगरा निवासी प्रेम विश्वकर्मा,सेंट्रल कालानी निवासी बिनोद थापा और दिनेश बर्मन तथा कालिम्पोंग निवासी सिलवानस वाकटन है.पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है. अभी यह नहीं पता चला है कि इन तक्षकों को कहां से लाया गया और कहां भेजने की योजना थी.