10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने अड़ंगा लगाने वालों को दी सख्त चेतावनी, कहा पहाड़ और समतल का एक साथ होगा विकास

सिलीगुड़ी. अपने उत्तर बंगाल सफर के तीसरे दिन यानी बुधवार को सिलीगुड़ी के पिंटेल विलेज में प्रशासनिक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी ने एक बार फिर पहाड़-समतल का एक साथ विकास किये जाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि विकास के लिए कोई गंदी राजनीति नहीं होगी. साथ ही विकास के रफ्तार में […]

सिलीगुड़ी. अपने उत्तर बंगाल सफर के तीसरे दिन यानी बुधवार को सिलीगुड़ी के पिंटेल विलेज में प्रशासनिक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी ने एक बार फिर पहाड़-समतल का एक साथ विकास किये जाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि विकास के लिए कोई गंदी राजनीति नहीं होगी. साथ ही विकास के रफ्तार में राजनैतिक रोड़ा डालने वालों को भी ममता ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शांति और विकास में अड़चन डालनेवालों की खैर नहीं. दार्जिलिंग पहाड़ पर अशांति फैलानेवालों का अब और बरदाश्त नहीं किया जा सकता.

मुख्यमंत्री द्वारा यह चेतावनी पिंटेल विलेज में दार्जिलिंग और कालिंपोंग जिले के प्रशासनिक मीटिंग के लिए बनाये गये विशाल मंच से दी गयी. मीटिंग के दौरान मौजूद पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रविंद्रनाथ घोष, अलिपुरद्वार के विधायक सह एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती व अन्य मंत्री-विधायकों, जीटीए प्रतिनिधि, दोनों जिलों के अधिकारियों (डीएम), पुलिस अमले के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पहाड़-समतल के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली.

साथ ही जारी विकास कार्यों को जल्द पूरा करने और कई योजनाओं को जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए कई निर्देश भी दिये. उन्होंने भावी योजनाओं का जल्द खाका तैयार कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. कई घंटों की मैराथन मीटिंग के बाद ममता ने मीडिया के मारफत एलान किया कि पहाड़ पर शांति व विकास के लिए जीटीए और नया जिला कालिम्पोंग की क्षमता बढ़ायी जायेगी.

पहाड़-समतल में चाय, पर्यटन, हर्टिकल्चर और आइटी उद्योग को बढ़ावा दिया जायेगा. साथ ही बिजली आपूर्ति की समस्यों को और दुरस्त किया जायेगा. इसके लिए पहाड़ पर चल रहे हाइड्रो पावर और पावर स्टेशनों की क्षमता और बढ़ायी जायेगी. रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा हरेक को मिलेगी. इतना ही नहीं पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मौलिक सेवा से कोई वंचित नहीं होगा. इस मौलिक समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. ममता ने कहा कि बंगाल के रास्ते पड़ोसी देशों के साथ वाणिज्य को बढ़ावा देने हेतु एशियन हाइवे (फॉर लेन) का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इसके लिए हम पूरा सहयोग भी कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने लोगों की सुरक्षा और बंगाल के कई बड़े शहरों की ट्रॉफिक समस्या दूर करने के लिए भी कई रणनीति बनाये जाने की बात कही. उन्होंने सिलीगुड़ी को ट्रॉफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए कई फ्लाई ओवर बनाये जाने का भी एलान किया. पहाड़ वासियों से पहला बैशाख से पहले एक नया तोहफा दिये जाने के अपने वादे को पूरा करते हुए ममता ने कहा कि कल वह मिरिक को नया सबडीविजन बनाने की घोषणा करेंगी. इसके लिए उन्होंने लोगों से हजारों की तादाद में मिरिक में मौजूद होने की गुजारिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें