12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी काे जाम से मुक्त कराने के लिए छह क्रैक टीम

रांची : राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने छह क्रैक टीम बनायी हैं. एक अप्रैल से क्रैक टीमें काम करना शुरू कर देंगी. यह जानकारी बुधवार को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने दी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम […]

रांची : राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने छह क्रैक टीम बनायी हैं. एक अप्रैल से क्रैक टीमें काम करना शुरू कर देंगी. यह जानकारी बुधवार को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने दी.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने क्रैक टीम बना कर शहर को जाम मुक्त बनाने की योजना तैयार कर ली है. क्रैक टीमों में रांची नगर निगम की दो सिटी इंफोर्समेंट टीमें और ट्रैफिक पुलिस की चार टीमें शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिस की चार टीमों में चार दारोगा स्तर के पदाधिकारी और 34 बाइकों पर 30 सिपाही तैनात रहेंगे. इस टीम का काम जाम हटाना, रांची नगर निगम के सहयोग से सड़कों से अतिक्रमण हटाना और जांच अभियान चलाना होगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सभी 30 बाइक अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से लैस होंगी. बाइक में सायरन, वायरलेस आदि लगाने काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा.
जाम की सूचना मिलते ही पहुंचेगी टीम : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही बाइक सवार एक टीम संबंधित जाम स्थल पर पहुंच जायेगी और रोड जाम से मुक्त करायेगी. उन्होंने बताया राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक पुलिस व्यस्त रहेगी. इसके बावजूद छह टीमें प्रयोग के तौर पर अपना काम शुरू कर देंगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को ट्रैफिक पुलिस दंडित नहीं कर सकती. बार-बार एक ही जगह फुटपाथ दुकान लगानेवालों को रांची नगर निगम दंडित करे, तो दुकानदार डर से दुकान नहीं लगायेंगे और सड़कें जाम मुक्त रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें