आरा : जुडिशियल कॉलोनी, आरा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के दौरान एक सब जज द्वारा बुजुर्ग अधिवक्ता कमला सिंह के साथ कथित दुर्व्यवहार करने व सब जज -4 द्वारा कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया, जिससे कोई न्यायिक कार्य नहीं हो पाया.
मुकदमों के पैरवीकार को निराश कोर्ट से वापस घर लौटना पड़ा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में किया गया. बार के सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे.
गत सोमवार को अधिवक्ता कमला सिंह ने एसोसिएशन में एक लिखित आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि जुडिशियल कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह हो रहा था, जिसमें कथा सुनने के लिए गत दिनों गये हुए थे. जहां पर सब जज -13 ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.