10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलिये ”हसीना” श्रद्धा कपूर के ऑनस्‍क्रीन और ऑफस्‍क्रीन भाई ”दाऊद” से…

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए यह बेहद खास मौका होगा जब वे अपने रीयल लाइफ ब्रदर सिद्धांत कपूर के साथ पर्दे पर नजर आयेंगी. जी हां, श्रद्धा सिद्धांत के साथ आगामी फिल्‍म ‘हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर, दाउद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं. इस […]

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए यह बेहद खास मौका होगा जब वे अपने रीयल लाइफ ब्रदर सिद्धांत कपूर के साथ पर्दे पर नजर आयेंगी. जी हां, श्रद्धा सिद्धांत के साथ आगामी फिल्‍म ‘हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर, दाउद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म से श्रद्धा एक रोमांटिक अभिनेत्री की इमेज को पलटने जा रही है.

फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित है. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थी कि फिल्‍म के सेट पर मोबाइल फोन और घड़ी लाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. फिल्‍म की लेखक अपूर्व लखिया हैं. सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म के बनाने के लिए 70, 80 और 90 के दशक का सेट डिजाइन किया गया है.

इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा काफी इमोशनल भी हो गई थी. एक सीन की शूटिंग के दौरान कट बोलने के बाद भी वे रोती रहीं थी. सूत्र ने बताया,’ श्रद्धा एक सीन में इतना डूब गई थी कि वो एकाएक रोने लगीं. सभी सोच रहे थे कि कट बोलने के बाद भी श्रद्धा चुप क्‍यों नहीं हो रही हैं. अपूर्व (लाखिया) ने फिर आधे घंटे के लिए शूटिंग रोक दी ताकि श्रद्धा खुद को थोड़ा समय दे सके.’

फिल्‍म में हसीना के 17 साल से लेकर 40 साल के दौर को दिखाया जायेगा. यकीनन श्रद्धा को ऐसे लुक में देखना दिलचस्‍प होगा. श्रद्धा इस फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्‍सुक हैं. फिल्‍म की शूटिंग 11 अक्‍टूबर 2016 से शुरू हुई थी. फिल्‍म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.

हाल ही में दोनों की मां शिवांगी कपूर ‘हसीना’ के सेट पर पहुंची थी. दोनों को एकसाथ शूटिंग करते देख उनकी मां भावुक हो गईं. उनकी मां शिवांगी कपूर ने कहा,’ श्रद्धा कपूर की मां दोनों बच्‍चों को एकसाथ काम करते देख काफी रोमांचित थी. वे इस बात से बेहद खुश थी कि उनकी बेटी और बेटा एक ही फिल्‍म में रीयल लाईफ के रिश्‍ते को पर्दे पर साकार कर रहे हैं. यह वास्तव में उनके लिए एक बहुत ही खास पल था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें