झांकियाें में ‘बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाअाे’ आैर विश्व शांति के प्रतीक के रूप में ग्लाेब का प्रतिरूप के ऊपर एकता का हाथ प्रदर्शित रहेगा. इसी प्रकार रथ में भगवान राम का दरबार सुशाेभित रहेगा. 3 से 6 अप्रैल तक राेजाना संगीत अनुष्ठान हाेगा. जिसमें नेत्रहीन बच्चाें द्वारा संगीत की प्रस्तुति हाेगी. प्रतिदिन अखाड़ा में खेलकूद प्रतियाेगिता का आयाेजन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में बृज किशाेर सिंह, मधुसूदन गाेस्वामी, दिलीप कुमार प्रेम, रविंदर मास्टर, रणवीर मंडल, बीरेंद्र चाैबे, रमन मूर्ति, किशाेर प्रसाद, उपेंद्र पाल समेत अन्य काफी सदस्य माैजूद थे.
Advertisement
दो को डंका, ढाकी के साथ निकलेगी कलश यात्रा
जमशेदपुर. श्रीश्री बजरंग विजय मंदिर-जंबू अखाड़ा समिति गुरुवार की बजाय, शुक्रवार काे अखाड़ा जुलूस का विसर्जन करेगी. दाे अप्रैल (महाषष्ठी) को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें दाे सेट सिंग बाजा, एक ढाकी आैर आठ सेट डंका बाजा के साथ-साथ आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र हाेेंगे. जंबू अखाड़ा इस वर्ष स्वर्ण जयंती समाराेह का आयाेजन […]
जमशेदपुर. श्रीश्री बजरंग विजय मंदिर-जंबू अखाड़ा समिति गुरुवार की बजाय, शुक्रवार काे अखाड़ा जुलूस का विसर्जन करेगी. दाे अप्रैल (महाषष्ठी) को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें दाे सेट सिंग बाजा, एक ढाकी आैर आठ सेट डंका बाजा के साथ-साथ आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र हाेेंगे. जंबू अखाड़ा इस वर्ष स्वर्ण जयंती समाराेह का आयाेजन कर रहा है, इसलिए भालुबासा स्थित हनुमान मंदिर में मर्यादा पुरुषाेत्तम श्री राम के जन्माेस्तव पर सभी आयाेजन भव्य रूप मेें हाेंगे. इस अवसर पर शहर के प्रमुखजनाें काे सम्मानित भी किया जायेगा.
कलश यात्रा में शामिल होंगी कई झांकियां
मंगलवार को मंदिर परिसर में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने बताया कि बुधवार काे श्री अखंड हरि कीर्तन आरंंभ हाेगा, जिसका समापन 31 काे हाेगा. इसके बाद शाम चार बजे से ही श्री रामायण पाठ हाेगा, जिसका समापन 1 अप्रैल काे आठ बजे हाेगा. महाषष्ठी के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें 21 उपासक कलश लेकर अखाड़ा परिसर स्थित मंदिर में पहुंचेंगे. कलश यात्रा में झांकियाें काे भी शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement