11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्वील चेयर पर बैठे कलाकारों ने बिखेरा नृत्य का जादू

रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची सिटीजन द्वारा मंगलवार को रिम्स सभागार में मेरिकल अॉन ह्वील कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. उनकी प्रस्तुति लोगों को आचंभित कर रही थी. ह्वील चेयर पर कलाकार गीत के बोलों पर बखूबी सामंजस्य बना रहे थे. कभी कथक नृत्य, […]

रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची सिटीजन द्वारा मंगलवार को रिम्स सभागार में मेरिकल अॉन ह्वील कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. उनकी प्रस्तुति लोगों को आचंभित कर रही थी. ह्वील चेयर पर कलाकार गीत के बोलों पर बखूबी सामंजस्य बना रहे थे.

कभी कथक नृत्य, तो कभी सूफी संगीत पर कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रतिभा दिखायी. इन कलाकारों ने दिव्यांगों के प्रति लोगों के सोचने का नजरिया ही बदल दिया. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित इस टीम का हर कलाकार अपनी छाप छोड़ रहा था. मंच कुरुक्षेत्र का रण बना हुआ था. सूफी गीत ख्वाजा मेरे ख्वाजा एवं भजन वक्रतुंड महाकाय…पर कलाकारों ने मनमोहक नृत्य किया. कलाकारों ने ह्वील चेयर पर योगा भी किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आइएएस सुनील बर्णवाल, संस्था के अध्यक्ष आयुष खेमका एवं छवि रंजन सहित अन्य उपस्थित थे. संचालन प्रीति मोदी ने किया.
सोच बदलने का प्रयास : पाशा
टीम लीडर डॉ सैयद सलाउद्दीन पाशा ने कहा कि उनकी टीम 30 साल से कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है. देश-विदेश में कलाकारों की प्रस्तुति की प्रशंसा होती है. कलाकार हर प्रस्तुति के साथ इतिहास रचता है. उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यांगों के प्रति सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. अमजद अली खां एवं बिरजू महाराज के मंच पर भी हमारी टीम ने प्रस्तुति दी है. उन्होंने बताया कि टीम में झारखंड के भी कलकार हैं.
प्रतिभा नहीं दबती है : चंद्रवंशी
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शारीरिक अपंगता विलक्षण प्रतिभा को दबा नहीं सकती है. प्रतिभा किसी भी परिस्थिति में सामने आ ही जाती है. लायंस क्लब आॅफ रांची सिटीजन हमेशा समाज के लिए कार्य करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें