Advertisement
फरजी पेपर बनानेवाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी सफलता गाड़ी का फरजी पेपर बनाने का काम करता था चौपारण : चौपारण पुलिस ने फरजीवाड़ा पेपर बनानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विवेक कुमार सिंह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम बनाहपा का रहनेवाला है. विवेक के पास से भारी मात्रा में गाड़ी का फरजी […]
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
गाड़ी का फरजी पेपर बनाने का काम करता था
चौपारण : चौपारण पुलिस ने फरजीवाड़ा पेपर बनानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विवेक कुमार सिंह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम बनाहपा का रहनेवाला है. विवेक के पास से भारी मात्रा में गाड़ी का फरजी पेपर बनाने की सामग्री मिली है. इसमें तीन सेट लैपटॉप, दो मोबाइल, दो प्रिंटर,चार फरजी मुहर, पैड, कंप्यूटर,पेपर, कई रजिस्टर, की बोर्ड व माउस पुलिस ने विवेक के पास से बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने छह मार्च को चोरदाहा चेकपोस्ट पर तीन ट्रक को जांच के लिए पकड़ा था.
जांचोपरांत यह मामला सामने आया था. पुलिस ने मौके पर इस नेटवर्क से जुड़े भोला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. भोला की निशानदेही पर ही विवेक तक पुलिस पहुंच सकी. डीएसपी ने बताया कि जमशेदपुर में इन्हीं लोगों द्वारा एक बड़ा रैकेट चलता है. जिसका मुख्य काम गाड़ी का फरजी पेपर बनाना ही नहीं बल्कि कई तरह का अवैध कारोबार भी है. यह नेटवर्क कई राज्यों में सक्रिय है. फरजी पेपर से सरकार को प्रत्येक माह लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. गिरोह का काम है कि किसी के नाम से परमिट बना कर जाली कागजात तैयार करना,ट्रांसपोर्टर एवं गाड़ी चालक को जाली पेपर देना
.
थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में इस गिरोह द्वारा दो माह में चार सौ गाड़ियों का फरजी पेपर बना कर दिया गया है. इस पेपर को जांच के दौरान चोरदाहा के वाणिज्य कर पदाधिकारी भी नहीं पकड़ पा रहे थे. अब इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों के नाम का पता चल गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement