Advertisement
मध्यस्थता रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची (झालसा) के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में तीन दिवसीय मध्यस्थता रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्याय सदन के सभागार में शुरू हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा रंजीत कुमार चौधरी ने इसका उदघाटन […]
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची (झालसा) के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में तीन दिवसीय मध्यस्थता रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्याय सदन के सभागार में शुरू हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा रंजीत कुमार चौधरी ने इसका उदघाटन किया.
मौके पर प्रधान जिला जज श्री चौधरी ने कहा कि मध्यस्थता वैकल्पिक विवाद निबटारा का सबसे सरल व सशक्त माध्यम है, जिसमें दोनों पक्ष आपसी सहमति के आधार पर पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर मामले का निष्पादन करते है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कोई भी पक्षकार असंतुष्ट नहीं रहता है. उन्होंने बाहर से आये मध्यस्थों का स्वागत करते हुए उनसे अपील की कि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में हमेशा सक्रिय रहें, ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके. बीस घंटे का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 से 29 मार्च तक चलेगा. इसमें हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले के कुल 15 मध्यस्थ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर बोकारो न्यायमंडल के मध्यस्थ अशोक कुमार राय तथा वरुण कुमार पांडेय ने भाग लिया. प्रशिक्षण में हजारीबाग के मध्यस्थ हिमांशु कुमार सिन्हा, मो मौअज्जम, गौरव सहाय, आनंद प्रकाश राय, कृष्ण कुमार वर्मा, चतरा के मध्यस्थ कृष्ण सिंह, अशोक साहू, इंदूभूषण कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा तथा कोडरमा के मध्यस्थ जगदीश सलूजा, सुरेश कुमार, निरंजन प्रसाद, भुवनेश्वर राणा, उदय शंकर प्रसाद सिन्हा व संजय कुमार सिंह ने भाग लिया. उदघाटन समारोह में जिला जज प्रथम रामाशंकर सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह, सीजेएम विशाल श्रीवास्तव, एसीजेएम सह प्राधिकार के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीजेएम दिव्या मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजीव कुमार सिंह, कमलेश बेहरा, विवेक कुमार, चंचल कुमार एवं शुभाशीष रसिक सोरेन, न्यायालयकर्मी मनोज कुमार, अधिवक्ता कुमार रौशन, राजकुमार राउत, दीपक कुमार, संतोष कुमार सिंह, पीएलवी राजीव कुमार, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement