मीडिया के लोगों से डॉन को दूर रखा गया था. फहीम से मिलने के लिये उसके परिवार वालों और समर्थकों का दिन भर तांता लगा रहा. पिता से मिलते वक्त उसकी बेटी भावुक हो गयी थी. बाहर निकलते वक्त उसकी आंखों में आंसू भरे थे. फहीम के आगमन को लेकर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था थी. सुरक्षा में रैफ के जवान भी शामिल थे. लॉ एंड ऑर्डर डीएन बंका के साथ बैंक मोड़ थाना प्रभारी और भूली थाना प्रभारी भी मौजूद थे.
Advertisement
बेटी की शादी में पेरोल पर पहुंचा गैंगस्टर फहीम
धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान को एक दिन के पेरोल पर घाघीडीह सेंट्रल जेल (जमशेदपुर) से सोमवार को कड़ी सुरक्षा में धनबाद लाया गया. रेलवे ऑफिसर क्लब में उसकी बेटी की शादी हो रही थी. फहीम दिन के साढ़े दस बजे विवाह स्थल पहुंचा. उसे एसी कमरा दिया गया. बाहर और अंदर पुलिस के जवान तैनात […]
धनबाद: गैंगस्टर फहीम खान को एक दिन के पेरोल पर घाघीडीह सेंट्रल जेल (जमशेदपुर) से सोमवार को कड़ी सुरक्षा में धनबाद लाया गया. रेलवे ऑफिसर क्लब में उसकी बेटी की शादी हो रही थी. फहीम दिन के साढ़े दस बजे विवाह स्थल पहुंचा. उसे एसी कमरा दिया गया. बाहर और अंदर पुलिस के जवान तैनात थे. हर एक आदमी को पूछ-ताछ कर के ही अंदर जाने दिया जा रहा था.
अभिवादन का हाथ हिलाकर दिया जवाब : साढ़े चार घंटे के बाद दोपहर के तीन बजे फहीम को गाड़ी में बैठकर जमशेदपुर रवाना कर दिया गया. वह प्रसन्नचित्त दिख रहा था और परिजनों के अभिवादन का हाथ हिलाकर जवाब दिया. वासेपुर का यह डॉन लंबे समय से जेल की सजा काट रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement