जमशेदपुर : सेफ्टी व सुरक्षा एक सतत काम करने वाली पद्धति है, इसे दिल से अपनाने की जरूरत है. यह आपके जीवनशैली में भी लाया जाना चाहिए. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे सोमवार को टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में सेफ्टी व हेल्थ को लेकर नये वित्तीय वर्ष के वार्षिक बिजनेस प्लान (एबीपी) के लांचिंग के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.
मौके पर टाटा स्टील ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर झरिया, वेस्ट बोकारो, नोवामुंडी, एफएएमडी लोकेशन, मार्केट व सेल्स कोलकाता, मार्केंट व सेल्स मुंबई, कलिंगानगर, इंदौर, तारापोर, एचएमसी, बियरिंग डिवीजन, दिल्ली सेल्स ऑफिस, चेन्नई ऑफिस, टाटा स्टील थाइलैंड, एसआइडब्ल्यू थाइलैंड, एनएसजी सिंगापुर के पदाधिकारी भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे. श्री नरेंद्रन ने कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन ने सेफ्टी का लक्ष्य हासिल करने कंपनी का साथ दिया है.
इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि सेफ्टी पर ध्यान देने के कारण ही कई विभाग में अब तक एक भी घटनाएं नहीं हुई है. मौके पर टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से ही वर्ल्ड का बेंच मार्क हम लोग स्थापित कर सकते है. सेफ्टी के वीपी एंडरू पेज ने कहा कि सेफ्टी में काफी सुधार हुआ है और आने वाले साल में इसको और सुधारने की जरूरत है. इस मौके पर यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु समेत अन्य लोग मौजूद थे.