गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में साेमवार को रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने की. डीसी ने होली पर्व में अच्छी विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया. कहा कि इसी तरह से रामनवमी पर्व एवं शहरूल पर्व में भी विधि व्यवस्था को बनाये रखें. पर्व के दौरान डीजे को हर हाल में बंद रखना है.
अनुमंडल दंडाधिकारी अपने स्तर से डीजे दुकानदारों को नोटिस निर्गत कर उपयोग न करने की चेतावनी देंगे. डीसी ने कहा कि इसमें सभी धर्मों के लोगाें को शामिल कर आपसी सौहार्द कायम करना है. शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे. एसपी हरिलाल चौहान ने पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रत्येक अखाड़ा से दस दस स्वंय सेवकों का नाम उनके मोबाइल नंबर के साथ सूचीबद्ध करने को कहा.
ताकि आवश्यकता करने पर उनसे संपर्क साधा जा सके. क्षेत्र के शरारती तत्वों की सूची बनाने का निर्देश तथा सघन वाहन चेकिंग अभियान मंगलवार को चलाये जाने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, महगामा एसडीओ संजय पांडेय, हेडक्वार्टर डीएसपी आदि उपस्थित थे.