मुसाबनी : बोनस भुगतान और पीएफ खाता संख्या मुहैया कराने की मांग पर बागजांता माइंस इंप्लाइज यूनियन के सदस्य सोमवार की सुबह से बागजांता मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गये. गेट जाम से बागजांता खदान में सुबह व दोपहर की पाली में विस्थापितों व आवश्यक सेवा के कर्मियों को छोड़कर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया. समाचार लिखे जाने तक गेट जाम जारी था. जाम का नेतृत्व कर रहे यूनियन के महासचिव सिंधु हांसदा, उपाध्यक्ष राम मार्डी ने कहा कि प्रबंधन त्रिपक्षीय वार्ता में बोनस और पीएफ के संबंध में हुए निर्णय का अनुपालन नहीं किया है. जब तक बोनस का भुगतान नहीं होता है
और ठेका मजदूरों को उनका पीएफ खाता संख्या की जानकारी नहीं मिलती है, तबतक गेट जाम रहेगा. जाम के कारण जादूगोड़ा से कर्मियों को लेकर आये वाहन सड़क पर ही खड़े रहे. अयस्क का परिवहन ठप रहा. जाम कर रहे मजदूरों को समझाने अपर प्रबंधक डी हांसदा पहुंचे. उन्होंने 29 मार्च से सभी 40 ठेका मजदूरों को काम देने, एक सप्ताह के अंदर बोनस भुगतान करने और पीएफ खाता संख्या उपलब्ध कराने की बात कही. सिंधु हांसदा ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, गेट जाम आंदोलन जारी रहेगा. इसके पूर्व में वार्ता में हुए सहमति का अनुपालन नहीं किया गया.