11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण पत्र बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

पिपरा : प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत में जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बेचने के आरोप में पूरण नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पूरण निर्मली पंचायत के कुछ लोगों का जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र लेकर धूम रहा था और संबंधित व्यक्ति को […]

पिपरा : प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत में जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बेचने के आरोप में पूरण नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पूरण निर्मली पंचायत के कुछ लोगों का जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र लेकर धूम रहा था और संबंधित व्यक्ति को खोज कर पांच प्रमाण पत्र के बदले एक हजार रुपये मांग रहा था. पैसा नहीं देने पर प्रमाण पत्र नहीं देने की बात कह रहा था. स्थानीय लोगों इसकी जानकारी पंचायत के उप सरपंच उमेश शर्मा को दी.

उप सरपंच ने इसकी सूचना बीडीओ ज्योति गामी को दी. बीडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को दी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने गस्ती पुलिस सअनि संजय कुमार सिंह को मौके पर भेज कर आरोपी पुरण राम को गिरफ्तार कर पिपरा प्रखंड कार्यालय लाया गया. सूचना पर एसडीओ एनजी सिद्दीकी भी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच का आदेश दिया. एसडीओ ने सीओ रमेश कुमार सिंह को आरोपी पुरण राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. सीओ के आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें