13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में पथराव, फांड़ी प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मी घायल

नवविवािहता से अश्लील हरकत, आरोपी मोहम्मद शाहजहां िगरफ्तार जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर छह के मंडलपुर ग्राम में नवविवाहिता के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुिलस ने पड़ोसी मोहम्मद शाहजहां (30) को िगरफ्तार कर िलया है. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने जामुड़िया थाने में पहुंचकर िवरोध प्रदर्शन िकया. इस दौरान […]

नवविवािहता से अश्लील हरकत, आरोपी मोहम्मद शाहजहां िगरफ्तार
जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर छह के मंडलपुर ग्राम में नवविवाहिता के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुिलस ने पड़ोसी मोहम्मद शाहजहां (30) को िगरफ्तार कर िलया है. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने जामुड़िया थाने में पहुंचकर िवरोध प्रदर्शन िकया.
इस दौरान थाने में जमकर पथराव िकया गया. इसमें केंदा पुलिस फांड़ी प्रभारी मलय दास सहित पांच सीपीवीएफ कर्मी घायल हो गये. परिस्थिति पर काबू पाने के िलये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. आधा दर्जन मोटरसाइकिलें जब्त की गयी हैं. हालांिक पुिलस लाठी चार्ज से इनकार कर रही है. रविवार प्रात: िहरासत में िलये गये ग्रामीणों को रिहा करने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने अक्खलपुर ब्रिज के पास पथावरोध कर िदया. बाद में पुलिस ने वहां पहुंच प्रदर्शनकािरयों को समझा-बुझाकर अवरोध हटाया. दूसरी ओर श्रीपुर महावीर अखाड़ा कमेटी के सचिव अरविंद सिंह को वर्ष 2012 के एक केस में गिरफ्तार किए जाने से लोगों में आक्रोश है.
जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही िगरफ्तारी
आसनसोल भाजपा जिला सचिव संतोष सिंह का कहना है कि पुलिस जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. पुलिस ने टीएमसी का साथ देकर पुन: एक बार यहां मुगलिया शासन साबित कर दिया है. रात को दो बजे तक टीएमसी के इशारे पर तांडव चलाया गया. आठ भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पीड़िता के घर जायेगा. उसके बाद आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी.
दोिषयों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त(सेंट्रल)जे मरसी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहजहां को गिरफ्तार किया है. थाना में तोड़फोड़ करने के आरोप में कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस राजनीतिक दल का रंग देखकर किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. दोषियों के िखलाफ ही कारवाई हो रही है. इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.
वसूली करने आये अपराधी को पीट-पीटकर िकया अधमरा, जलायी मोटरसाइकिल
पानागढ़. बर्दवान िजले के गलसी थाना अंतर्गत चौमाथे पर रविवार शाम जबरन वसूली करने गये अपराधी को स्थानीय िनवािसयों ने पीट-पीट कर अधमरा कर िदया. गुस्साये लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. घटना के बाद से क्षेत्र में उत्तेजना, तनाव को देखते हुये पुलिस ने िनगरानी बढ़ा दी है.
थाना क्षेत्र के दोयेलपुर निवासी शेख बगाई स्थानीय बावला गांव के एक व्यक्ति से गुंडागर्दी करते हुए जबरन वसूली करता था. वह रविवार को पुन: वसूली करने के लिए जब गलसी चौमाथे पर जा रहा था, तभी क्रोिधत स्थानीय िनवािसयों ने उसे पकड़ िलया. उसकी जमकर पिटाई की गयी.
उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर िगराकर उसमें आग लगा दी गयी. घटना की खबर मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को घायल अवस्था में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती िकया है. घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना, तनाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें