25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 23 कंप्यूटर आॅपरेटर व 11 जेइ की प्रतिनियुक्ति

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने ग्रामीण विकास विभाग(पंचायती राज) में 11 कनीय अभियंता एवं 23 कंप्यूटर आॅपरेटर की प्रतिनियुक्ति रविवार को कर दी. सभी लोगों की नियुक्ति 14वीं वित्त आयोग के तहत संविदा के आधार पर की गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इससे पहले 32 कंप्यूटर आॅपरेटर एवं पांच […]

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने ग्रामीण विकास विभाग(पंचायती राज) में 11 कनीय अभियंता एवं 23 कंप्यूटर आॅपरेटर की प्रतिनियुक्ति रविवार को कर दी. सभी लोगों की नियुक्ति 14वीं वित्त आयोग के तहत संविदा के आधार पर की गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इससे पहले 32 कंप्यूटर आॅपरेटर एवं पांच कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति हाे चुकी है. सभी को स्थानीय आवासीय पत्र 15 अप्रैल तक देने को कहा गया है.
किनकी कहां हुई प्रतिनियुक्ति
कनीय अभियंता : अनिमेश कुमार-गोविंदपुर, पीयूष करण-तोपचांची, आनंद अभिषेक-टुंडी, नयन कुमार सिंह -बलियापुर, राहुल घोष-गोविंदपुर, मुकेश रंजन व कोकिल महतो-एगारकुंड, हराधन महतो-बाघमारा, सदानंद रंजन-निरसा, विक्की रजक-कलियासोल, शशांक अर्जुन खलको-पूर्वी टुंडी.
कंप्यूटर आॅपरेटर : मो इरशाद अंसारी व भीम कुमार- तोपचांची, फूलचांद मंडल व सोमेन चटर्जी-केलियासोल, अमित कुमार प्रमाणिक, दीपक कुमार मुंडा, दीपक रवानी, शुभम कुमार, मुरली मनोहर साव, मो अली हुसैन, मो तबरेज आलम, संदीप कुमार दास व दीपक कुमार शर्मा -बाघमारा, राकेश कुमार शर्मा-टुंडी, लिमा मुनमुन दास व फिरोज शबनम-गोविंदपुर, मो वकील रजा, सती सावित्री बाउरी व नरेश मंडल-एगारकुंड, सुशील कुमार कुमार-धनबाद, जगदीप रजक व सुजीत सोरेन -केलियासोल, किशुन हांसदा- पूर्वी टुंडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें