सभी बरातियों की अलग-अलग मिलनी कराया गया. इसके बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष चारों जोड़े का लावां फेरे (शादी) करायी गयी. ग्रंथी जी ने नवविवाहित जोड़ों की मंगलकामना की अरदास की. विवाह के बाद सभी को मैरेज सर्टिफिकेट दिया गया. इस मौके पर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर ने जोड़ों को आर्शीवाद दिया.
इस अवसर पर बीर खालसा दल के प्रधान रविंदर सिंह भाटिया, हरबीर सिंह, गरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, अवतार सिंह, जसपाल सिंह, दविंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, प्रीतपाल सिंह, सुखदेव सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. अंत में सभी के लिए लंगर की भी व्यवस्था थी. मालूम हो कि बीर खासला दल पिछले वर्ष से सामुहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है. वहीं बीर खासला दल ने चार जोड़ों की शादी कराने के बाद विदाई के समय जरूरत के सामान जैसे सुटकेस, डिनर सेट, घड़ी, बिस्तर, बर्तन, कपड़े आदि सामान भी दिये.