बीहट : शनिवार को दरभंगा कुशेश्वरस्थान के हिरणी गांव से विनया देवी आयी तो थी अपनी पतोहू और पांच वर्षीय पोते के साथ सिमरिया घाट स्नान करने परंतु इसी क्रम में उनका पोता उनसे बिछड़ गया. बच्चे की काफी खोजबीन की गयी लेकिन नहीं मिला. देर शाम सिमरिया घाट तीनमुहानी के समीप एक रोते बच्चे होने की सूचना चकिया ओपी में पदस्थापित पीएलवी पिंकी कुमारी को मिली.
तत्काल सिमरिया घाट तीनमुहानी पहुंच कर पीएलवी ने बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और चकिया ओपी प्रभारी राजरतन को तत्काल मामले की जानकारी दी. इसी बीच खोजबीन के क्रम में मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजित कुमार के पास उसके परिजनों का मोबाइल नंबर होने की सूचना मिली.रात में ही उसके परिजन को सूचना दी गयी. इसके बाद बच्चे के परिजन चकिया ओपी पहुंचे.वहां बच्चे को सकुशल देखकर बच्चे की दादी और मां की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले.आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.ओपी प्रभारी ने कहा कि पीएलवी पिंकी कुमारी के काम प्रशंसनीय रहा.