25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल बीमा की राशि खाता में भेजने के एवज में उगाही

बुढ़मू. बुढ़मू लैंपस के रात्रि प्रहरी लक्ष्मी साहू पर किसानों ने फसल बीमा राशि बैंक खाता में भेजने के एवज में प्रति एकड़ तीन सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में रात्रि प्रहरी ने बताया कि उस पर लैंपस के सचिव व अध्यक्ष द्वारा दबाव बना कर किसानों से पैसा उगाही करायी […]

बुढ़मू. बुढ़मू लैंपस के रात्रि प्रहरी लक्ष्मी साहू पर किसानों ने फसल बीमा राशि बैंक खाता में भेजने के एवज में प्रति एकड़ तीन सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में रात्रि प्रहरी ने बताया कि उस पर लैंपस के सचिव व अध्यक्ष द्वारा दबाव बना कर किसानों से पैसा उगाही करायी जाती है.

इस संबंध में पूछे जाने पर लैंपस अध्यक्ष गोकुल मुंडा ने बताया कि मांडर को-अॉपरेटिव बैंक में व्यवस्था के नाम पर पैसे की मांग की जाती है. वहीं कॉपरेटिव बैंक मांडर के शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां गलत तरीके से एक पैसा भी नहीं लिया जाता है. इसमें विस्तृत जानकारी बुढ़मू बीसीओ से मिल सकती है.

बीसीओ ने बताया कि पैसा लेने के संबंध में उन्हें भी सूचना मिली है. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. इधर बुढ़मू लैंपस के सचिव चंद्रकांत कुमार ने बीमा राशि खाता में भेजने के बदले पैसा उगाही मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें