पालकोट. ढोलबीर के पास सड़क हादसा
Advertisement
शिवालया कंपनी के दो मजदूरों की मौत
पालकोट. ढोलबीर के पास सड़क हादसा पालकोट(गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के डहुडाड़ ढोलबीर के समीप सड़क हादसे में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो मजदूरों की मौत हो गयी़ मृतकों में सासाराम निवासी शिवशंकर शाह उर्फ रवि व रोहतास निवासी यूसुफ हुसैन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, शिवशंकर व यूसुफ शनिवार को बाइक (जेएच 01बीएल-0917) […]
पालकोट(गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के डहुडाड़ ढोलबीर के समीप सड़क हादसे में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो मजदूरों की मौत हो गयी़ मृतकों में सासाराम निवासी शिवशंकर शाह उर्फ रवि व रोहतास निवासी यूसुफ हुसैन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, शिवशंकर व यूसुफ शनिवार को बाइक (जेएच 01बीएल-0917) से बसिया की ओर जा रहे थ़े इसी दौरान डहुडाड़ ढोलबीर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने चक्कर में सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरा गये. इस घटना में शिवशंकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ लोगों ने घटना की सूचना पालकोट पुलिस को दी़ सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल यूसुफ को पालकोट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया़, जहां इलाज के क्रम में यूसुफ की भी मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement