21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका कंपनी के पदाधिकारी पहुंचे गांव, कहा- हर्जाना देंगे

गालूडीह: पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने से घरों में पड़ी दरार की हुई जांच गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उपरडांगा गांव से सटे डुंगरी और पहाड़ी क्षेत्र में फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी की ओर से पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने से दर्जनों घरों की दीवारों में दरारें […]

गालूडीह: पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने से घरों में पड़ी दरार की हुई जांच

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उपरडांगा गांव से सटे डुंगरी और पहाड़ी क्षेत्र में फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी की ओर से पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने से दर्जनों घरों की दीवारों में दरारें पड़ गयी है. ग्रामीणों के विरोध और प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद शनिवार को दिलीप बिल्डकॉन के मैनेजर लाइनिंग कौशिक सरकार, माइंस इंचार्ज रेड्डी जी और क्रशर इंचार्ज रमेश सिंह उपरडांगा गांव पहुंचे. प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि ठेका कंपनी टूटे घरों की मरम्मत करायेगी और हर्जाना देगी. मौके पर महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह भी उपस्थित थे.
ठेका कंपनी के पदाधिकारियों ने गांव में घर-घर घूम कर नुकसान को देखा और जांच की. पदाधिकारियों ने कहा कि पहले किसी ने कुछ नहीं कहा. हमारे माइनिंग इंचार्ज साउथ के हैं. भाषा नहीं समझने से ग्रामीणों की बात समझ नहीं पाये. पदाधिकारियों ने कहा पत्थर तोड़ने के लिए तीन किलो का बूस्टर प्रयोग किया जा रहा. घरों को नुकसान हो रहा है, तो इसे कम कर दिया जायेगा. विस्फोट करने का समय शाम चार से पांच बजे निर्धारित कर दिया जायेगा. विस्फोट के समय कंपनी के कर्मी उपस्थित रहेंगे. मवेशियों और बच्चों को विस्फोट स्थल तक जाने से रोका जायेगा. पदाधिकारियों ने मुखिया से अनुरोध किया, जितने लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए है. इसकी सूची बना कर दें. ठेका कंपनी घरों की मरम्मत करायेगी. पदाधिकारियों ने कहा कि फोरलेन का प्रोजेक्ट चल रहा है, सभी के सहयोग से प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा.
विस्फोट से कई घरों में पड़ी दरारें
उपरडांगा के विलसन टेटे, पिंटू नायक, रवींद्र नाथ सीट समेत दर्जनों घर की दीवारें भी ब्लास्ट से दरारें पड़ गयी है. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. महिला, बच्चों और मवेशियों को जान का खतरा बना रहता है. इससे ग्रामीण चिंतित भी हैं. सोमवार को घाटशिला सुशांत गौरव भी जांच करने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें