11वें दिन भी शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार
Advertisement
इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा का भी करेंगे बहिष्कार
11वें दिन भी शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार नवादा : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की जिला इकाई द्वारा अपने प्रमुख मांगों के समर्थन में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार 11वें दिन भी जारी रहा. गांधी इंटर स्कूल के मूल्यांकन केंद्र पर संघ के जिला महासचिव डॉ जगत नारायण दस की अध्यक्षता में बैठक […]
नवादा : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की जिला इकाई द्वारा अपने प्रमुख मांगों के समर्थन में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार 11वें दिन भी जारी रहा. गांधी इंटर स्कूल के मूल्यांकन केंद्र पर संघ के जिला महासचिव डॉ जगत नारायण दस की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मूल्यांकन कार्य बहिष्कार के साथ-साथ समिति द्वारा निर्धारित 26 मार्च से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा का भी बहिष्कार किया जायेगा. बताया जाता है कि
इस तरह इंटर की कॉपियों और प्रैक्टिकल की परीक्षा का बहिष्कार जारी रहा, तो इससे इंटर के परिणाम पर बुरा असर पड़ेगा. सभा स्थल पर प्रो हरिनाथ गुप्ता, प्रो अरुण कुमार बोस, प्रो सुनील कुमार चौधरी, प्रो कुलदीप नारायण कलाधर, प्रो इंदू भूषण प्रसाद सिंह, प्रो कमल नयन, प्रो तुलसी प्रसाद यादव, प्रो अंजनी कुमार, प्रो नूतन कुमारी, प्रो राजन कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक एवं परीक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement