लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक उन्होंने कई निर्देश दिये हैं जिनमें महिला सुरक्षा अहम है.
मीडिया में इन दिनों महिला सुरक्षा के नाम पर चलाये गये एंटी रोमियो स्क्वॉयड की खूब चर्चा है. इसपर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. योगी ने इस अभियान पर अपना लक्ष्य साफ करते हुए स्पष्ट दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश प्रमुख सचिव (गृह) को दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए.
ट्विटर पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड को लेकर #AntiRomeoSquads ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. लगभग सभी लोग योगी सरकार के इस अभियान की सराहना कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कि ट्विटर पर लोग क्या कह रहे हैं…
https://twitter.com/terikahkelunga/status/845367565119623170
जैसे नोटबंदी का विपक्षी दलों को जनता में असर नहीं समझ आया था वैसे ही #AntiRomeoSquads का नहीं आ रहा है कोई नहीं आगे और चुनाव भी हैं हारने को
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) March 24, 2017
अखिलेश राज में घरवाले कहते थे कि बेटी संभलकर जाना…
योगी राज में घरवाले कहते हैं बेटा संभलकर जाना…
😂😂#AntiRomeoSquads— विक्की राष्ट्रवादी (@VickyNamo) March 24, 2017
https://twitter.com/Ankit__Tamoli/status/845471065933598720
#AntiRomeoSquads के बाद अब उन लोगो की हालत ख़राब हो जायेगी जो पुरे दिन इसी ताक में रहते ह की कब कोई लड़का लड़की छेड़े और हम उसकी पिटाई करे
— 🇮🇳 चाईनीज समान का बहिष्कार करने वाला मारवाड़ी (@Rofl_Rajasthani) March 25, 2017
देश की शायद ही कोई महिला Mission Anti romeo से खुश ना हो,ऐसे मे हमारे राजनेता बताएं आखिर उन्हे क्या दिक्कत है?#AntiRomeoSquads@MyGovIndia
— Shweta Jha (@shwetajhaanchor) March 25, 2017