16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी अखबार ने कहा- योगी को सीएम बनाना अल्‍पसंख्‍यकों का अपमान, भारत ने की निंदा

नयी दिल्ली : योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाये जाने को लेकर अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के संपादकीय में एक लेख छपा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गयी है. इस लेख पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने इस लेख पर […]

नयी दिल्ली : योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाये जाने को लेकर अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के संपादकीय में एक लेख छपा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गयी है. इस लेख पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने इस लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सभी संपादकीय या विचार व्‍यक्तिपरक होते हैं. इस मामले को भी ऐसे ही देखने की जरूरत है. देश या विदेश में विशुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से निकले जनादेश पर संदेह प्रकट करने की प्रवृत्ति सवालिया निशान खड़े करती है.

आपको बता दें कि इस अमेरिकी अखबार ने ‘हिंदू कट्टरपंथियों से मोदी की गलबहियां’ शीर्षक लेख प्रकाशित किया है. लेख में कहा हैकि 2014 में चुने जाने के बाद से ही, मोदी ‘अपनी पार्टी के कट्टर हिंदू बेस का तुष्टीकरण करते हुए विकास और आर्थिक प्रगति के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्‍यों को प्रमोट कर धोखे का खेल’ खेलने में लगे हुए हैं.

अखबार के संपादकीय में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘फायरब्रांड हिंदू संन्‍यासी’ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाना धार्मिक रूप से अल्‍पसंख्‍यकों के लिए ‘चौंकाने वाले अपमान’ की तरह है. गौर हो कि 11 मार्च को आये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस प्रचंड़ बहुमत के बाद भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें