23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरली हिल से बरामद बम फल्गु में किये गये डिफ्यूज

बम की आवाज से सकते में पड़े नदी के आसपास के लोग गुरुवार को बरामद हुए थे बम, मामले में तीन लोगों की तलाश में पुलिस गया : मुरली हिल से गुरुवार को बरामद छह बमों को कोतवाली थाना पुलिस व एसएसबी की विशेष टीम ने फल्गु नदी के बीचों-बीच विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया. […]

बम की आवाज से सकते में पड़े नदी के आसपास के लोग
गुरुवार को बरामद हुए थे बम, मामले में तीन लोगों की तलाश में पुलिस
गया : मुरली हिल से गुरुवार को बरामद छह बमों को कोतवाली थाना पुलिस व एसएसबी की विशेष टीम ने फल्गु नदी के बीचों-बीच विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया. शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे बम को डिफ्यूज किया गया.
खास बात यह है कि बम विस्फोट के दौरान हुई भयंकर आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गये. लोग एक दूसरे से भयंकर आवाज के बाबत जानकारी जुटाने में जुट गये. यही नहीं फल्गु पुल से गुजर रहे लोग भी आवाज सुन कर अचरज में पड़ गये. कुछ लोगों ने कोतवाली थाने की पुलिस को फोन कर बम विस्फोट की सूचना दी, जिस स्थान पर बम डिफ्यूज किया गया उसके आसपास के इलाके में पहले से बम निष्क्रिय किये जाने की सूचना नहीं दी गयी थी. हालांकि नदी में कपड़े धोने के व्यवसाय से जुड़े लोगों को मौके से पुलिस ने हटा दिया था.
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुरली हिल पहाड़ी इलाके से छापेमारी के दौरान 3.15 बोर की 26 गोलियां व छह बम बरामद किये थे. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कोतवाली थाना पुलिस मामले में छानबीन करने के दौरान मिली जानकारी के आधार पर तीन लोगों की तलाश में जुट गयी है. उन तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है. कोतवाली पुलिस का कहना है
बम कहां से व किसने लाया व उसे रखने वाला कौन है और उसका इतिहास क्या है. इन सारे सवालों का जवाब उन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा. इधर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने बरामद किये गये छह बम को फल्गु नदी के बीचोबीच नष्ट कर दिया. बम की क्षमता काफी मारक बतायी जा रही है. कोतवाली इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एसएसबी की विशेष टीम की दिशा-निर्देश के तहत बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें