वाशिंगटन : भारत और अमेरिका दोनों देश आतंकवाद के खतरे के सभी पहलुओं के खिलाफ लडाई के लिए साझेदारों के रुप में संयुक्त रणनीति तैयार करने पर राजी हुए हैं.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने आज बताया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कल अपने अमेरिकी समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एच. आर. मैकमास्टर से भेंट की और इस दौरान दोनों देशों में इस बात पर सहमति बनी. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रवक्ता माइकल एंटन ने बताया कि दोनों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ताकि भारत-अमेरिका के लिए रास्ता तय करने हेतु अवसरों की पहचान की जा सके.