17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी आकड़ों ने खोल दी भाजपा सरकार की पोल, आठ क्षेत्रों में घटे रोजगार के अवसर : कांग्रेस

नयी दिल्ली : निर्माण, शिक्षा, होटल- रेस्त्रां सहित आठ प्रमुख क्षेत्रों में वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रोजगार के अवसर घटे हैं. कांग्रेस ने कहा, युवाओं के लिए रोेजगार बढ़ाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पोल इन सरकारी आकड़ों ने खोल दी है. कांग्रेस ने दावा किया कि इन सरकारी आंकडों […]

नयी दिल्ली : निर्माण, शिक्षा, होटल- रेस्त्रां सहित आठ प्रमुख क्षेत्रों में वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रोजगार के अवसर घटे हैं. कांग्रेस ने कहा, युवाओं के लिए रोेजगार बढ़ाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पोल इन सरकारी आकड़ों ने खोल दी है. कांग्रेस ने दावा किया कि इन सरकारी आंकडों ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन दावों की पोल खोल दी है जो वे रोजगार और अर्थव्यवस्था के बारे में करते रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद भवन में नियमित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अक्तूबर- दिसंबर 2016-17 की तिमाही में रोजगार के जो सरकारी आंकडे आये हैं, उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन दावों की पोल खोल दी है.
इससे यह भी पता चलता है कि भाजपा और मोदी के दावों तथा वास्तविकता में भारी अंतर है. उन्होंने कहा कि अक्तूबर- दिसंबर 2016- 17 की तिमाही में निर्माण, व्यापार, शिक्षा, नागर विमानन, होटल-रेस्त्रां सहित आठ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 32 हजार रोजगार अवसरों की वृद्धि हुई जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 77 हजार रोजगार अवसरों की वृद्धि हुई थी. उन्होंने कहा कि इस अवधि में महिला रोजगार के अवसरों में 25 हजार की कमी आयी.
सिंघवी ने कहा कि इस अवधि के दौरान कुल रोजगार के अवसरों में 69 हजार की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी संख्या 1.19 लाख थी. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चालू खाता घाटा इस अवधि में बढकर 7.9 अरब डालर हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 7.1 अरब डालर था. कांगे्रस नेता ने कहा कि रोजगार के अवसरों में कमी आना देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं और ये आंकडे चौंकाने वाले हैं. इनसे देश के आर्थिक विकास की तस्वीर साफ हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें