पटना : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शुक्रवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना में थे. पटना में आद्री के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी विशेष विमान से पटना पहुंचेथे. कार्यक्रम के दौरान प्रणव मुखर्जी ने बिहार की धरती को प्रेरणादायक बताया है. इसदौरान राष्ट्रपति ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की भी चर्चा की.
राष्ट्रपति ने चर्चा करते हुए कहा कि दोनों भाई अब बड़े हो गए हैं और मंत्री बन गए हैं. मैंने दोनों को बचपन में ही देखा था. कार्यक्रम के दौरानउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नेकहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जब बहुत छोटे थे, तब उनसे मिलने उनके कार्यालय आए थे.
राष्ट्रपति ने कहा कि तब मैं योजना आयोग का जब उपाध्यक्ष था और लालू प्रसाद मुख्यमंत्री की हैसियत से मिलने आए थे. 8वीं पंचवर्षीय योजना को मंजूरी दिलाने के संबंध में जब वह आए थे तो तेजस्वी एवं तेजप्रताप को भी लेकर आए थे. दोनों बहुत छोटे थे, उन्हें यह बात याद भी नहीं होगी. मैंने उन्हें चॉकलेट दिया था. कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षामंत्री अशोक चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.