मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इनदिनों ऑस्ट्रिया में चल रही है. सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और दर्शक बड़ी बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं. सलमान का कहना है कि उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें जमीन से जोडे रखा क्योंकि वे लोग उनके सुपरस्टार दर्जे से प्रभावित नहीं होते हैं. सलमान (51) ने कहा कि वह जब कुछ गलत करते हैं तो उनके आसपास के लोग हमेशा ही उनका विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘कई बार मेरे पैर जमीन पर नहीं रहते और मैं खुद को आसमान में पाता हूं. लेकिन मेरे परिवार और मित्र मुझे जमीन से जोडे रखते हैं.’ सलमान ने अपने ऐप पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा, ‘ जब कोई व्यक्ति उंचाई पर पहुंच जाता है तो उसके आसपास के लोग उसकी हां में हां मिलाने लगते हैं. लेकिन मेरा परिवार और मित्र मुझमें कुछ गलत पाने पर हमेशा ही मुझे टोकते हैं.’
अभिनेता ने कहा कि उन्हें अब भी अपने माता पिता से डर लगता है और वह सुनिश्चित करते हैं कि उनके व्यवहार से उनका परिवार और दोस्त प्रभावित नहीं हो. सलमान खान की आने वाली फिल्म कबीर खान की ‘ट्यूबलाइट’ है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी मुख्य भूमिका में हैं.