17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ फीट ऊंची होंगी दीवारें तैयारी. 105 लाख से चार मंदिरों की होगी घेराबंदी

मंदिरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने चहारदीवारी निर्माण को हरी झंडी दे दी है. बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत पहले चरण में जिले के चयनित चार मंदिरों की चहारदीवारी निर्माण की मंजूरी दी गयी है. खगड़िया : अब सार्वजनिक मंदिरों की सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. […]

मंदिरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने चहारदीवारी निर्माण को हरी झंडी दे दी है. बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत पहले चरण में जिले के चयनित चार मंदिरों की चहारदीवारी निर्माण की मंजूरी दी गयी है.

खगड़िया : अब सार्वजनिक मंदिरों की सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. बिहार सरकार ने विभिन्न मंदिरों में रखी बहुमूल्य मूर्तियों, मुकूट, छत्र, आभूषण सहित कीमती सामान की सुरक्षा के लिए मंदिरों की पक्की मजबूत चहारदीवारी का निर्माण का निर्णय लिया है. बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित मंदिरों की घेराबंदी की जायेगी. पहले चरण में जिले के चार मंदिरों का चयन कर चहारदीवारी निर्माण के लिए 105 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. जिसके बाद चयनित मंदिरों में आठ फीट ऊंची चहारदीवारी का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
गृह विशेष विभाग के संकल्प के आलोक में सरकार के अपर सचिव ने डीएम को बिहार राज्य न्यास पर्षद से निबंधित मंदिरों की सूची उपलब्ध करवाते हुए चहारदीवारी निर्माण कार्य के क्रियान्वयन का निर्देश दिया है. कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को राशि आवंटित होने के तीन माह के अंदर काम पूरा करना होगा. निर्माण कार्य की निगरानी डीएम व एसपी करेंगे. पहले चरण में चहारदीवारी निर्माण के लिए चयनित होने वाले मंदिरों में गोगरी थाना अन्तर्गत श्रीराम जानकी रानी ठाकुरबाड़ी जमालपुर, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी बड़हरा, श्रीराम जानकी मंदिर खटहा, श्रीहंस कबीर मठ गढमोहनी शामिल है.
पहले चरण में चहारदीवारी निर्माण के लिए गोगरी अनुमंडल स्थित चार मंदिर चयनित, जल्द शुरू होगा काम
60 वर्ष पहले बने मंदिर ही योजना में शामिल
बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत सरकार ने मंदिरों की घेराबंदी को दी हरी झंडी
बिहार धार्मिक न्यास पर्षद से निबंधित महत्वपूर्ण मंदिरों की घेराबंदी की प्रशासनिक कवायद तेज
मंदिरों में रखी बहुमूल्य मूर्तियां, मुकुट, छत्र, आभूषण आदि की सुरक्षा के लिए बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत जिले के चार मंदिरों की घेराबंदी के लिए एक करोड़ पांच लाख 77 हजार की मंजूरी दी गयी है. जल्द ही सरकारी प्रक्रिया के तहत चयनित मंदिरों की चहारदीवारी निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
जय सिंह, डीएम.
इन चार मंदिरों में चहारदीवारी को मिली मंजूरी
मंदिर का नाम आवंटित राशि
श्रीराम जानकी रानी ठाकुरबाड़ी जमालपुर, गोगरी 2878000 रुपये
श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी बड़हरा, गोगरी 3150900 रुपये
श्रीराम जानकी मंदिर खटहा, गोगरी 3149500 रुपये
श्रीहंस कबीर मठ गढमोहनी, गोगरी 1391600 रुपये
बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के लिए आवश्यक शर्त
मंदिर का सार्वजनिक होना
बिहार धार्मिक न्यास पर्षद मंदिर का निबंधन
मंदिर के पास चहारदीवारी के लिए जमीन होना
मंदिर का निर्माण करीब 60 वर्ष पहले हुआ हो
पर्यटन की दृष्टि से उपयोगी मंदिर
सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो
अनाधिकृत धार्मिक संरचना की सूची में नहीं हो
स्वीकृति के नियम
सक्षम पदाधिकारी : स्वीकृति राशि सीमा
प्रधान सचिव/ सचिव गृह विभाग : 2 से 2.5 करोड़ तक
प्रमंडलीय आयुक्त : 50 लाख से 2 करोड़ तक
जिला पदाधिकारी : 50 लाख रुपये तक
निर्माण एजेंसी व योजना का क्रियान्वयन
जिला स्तर पर चहारदीवारी के लिए मंदिरों का चयन जिला स्तरीय दो सदस्यीय टीम करेगी.
प्रत्येक जिला में समिति के अध्यक्ष डीएम व सदस्य एसपी होंगे.
बिहार राज्य चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत राज्य में मंदिरों की पक्की चहारदीवारी का निर्माण योजना व विकास विभाग के नियंत्रणाधीन कार्यरत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के माध्यम से होगा
चहारदीवारी की ऊंचाई आठ फीट होगी
मंदिरों की संवेदनशीलता व मूर्तियों की चोरी के दृष्टिकोण से संभावित खतरों को देखते हुए
मंदिर चयन के बाद योजना की स्वीकृति डीएम देंगे
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन तैयार करेगा प्राक्कलन
प्राक्कलन की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति बाद राशि आवंटन के लिए गृह विशेष विभाग से रिपोर्ट करेंगे डीएम
डीएम व एसपी रखेंगे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें