11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई शहरों में मेवालाल के फ्लैट

बीएयू नियुक्ति घोटाला. आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसने की तैयारी प्रभात एक्सक्लूिसव भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले के मुख्य अभियुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की देश के कई शहरों में 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली, गाजियाबाद, […]

बीएयू नियुक्ति घोटाला. आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसने की तैयारी

प्रभात एक्सक्लूिसव
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले के मुख्य अभियुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की देश के कई शहरों में 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली, गाजियाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पटना सहित कई शहरों में उनकी संपत्ति का पता चला है. डॉ मेवालाल, उनकी पत्नी और बच्चे के नाम से शहरों में महंगे फ्लैट व जमीन का पता चला है. कई अन्य जगहों पर भी उनके द्वारा पैसे इंवेस्ट किये जाने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसी जानकारी सामने आने के बाद यह तय माना जा रहा है कि बीएयू के
मेवालाल के कई…
पूर्व वीसी डॉ चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होगा. जांच में भ्रष्टाचार कर संपत्ति अर्जित किये जाने की बात साबित होने के बाद उनकी संपत्ति को सरकार द्वारा जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है. विश्वस्त सूत्र की मानें तो डॉ मेवालाल की न सिर्फ राज्य और देश के कई शहरों में बल्कि विदेश में भी संपत्ति हो सकती है जिसकी जांच की जा रही है. बीएयू में नियुक्ति घोटाले का केस यहां से पटना स्थित विजिलेंस कोर्ट ट्रांसफर किया जा चुका है. ऐसे में डॉ चौधरी के खिलाफ जो भी गंभीर आरोप होंगे उसकी मॉनीटरिंग पटना से की जायेगी.
एसआइटी की जांच में खुलासा : पूर्व वीसी ने पत्नी और बच्चे के नाम से बनायी करोड़ों की संपत्ति
दिल्ली, बेंगलुरु, गाजियाबाद, पटना, मुंबई आदि शहरों में संपत्ति होने की बात सामने आ रही
नियुक्ति घोटाले की चल रही जांच, विवि के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी हैं मुख्य अभियुक्त
भ्रष्टाचार का केस पहले ही उन पर दर्ज किया जा चुका है
सरकार जब्त कर सकती है संपत्ति
कई अभ्यर्थियों से 20-25 लाख लिये गये नियुक्ति के लिए
बीएयू में नियुक्ति घोटाले की अब तक की जांच में वैसे कई अभ्यर्थियों से एसआइटी पूछताछ कर चुकी है जिनसे नियुक्ति के लिए पैसे की मांग की गयी थी. पैसे नहीं देने पर उनका चयन नहीं किया गया. सूत्रों की मानें तो अंतिम रूप से चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों से 20 से 25 लाख तक की डिमांड की गयी थी. जो पैसे देने में सक्षम नहीं थे उनकी नियुक्ति नहीं हुई. इस तरह की बात सामने आने के बाद इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों से पूछताछ शुरू की गयी है.
दिल्ली या बेंगलुरु में छिपने की आशंका
बीएयू में नियुक्ति घोटाले के मुख्य आरोपित विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है. पूर्व वीसी की तलाश में पुलिस की टीम पटना में कई दिनों तक कैंप कर चुकी है. इस बात की आशंका है कि डॉ मेवालाल दिल्ली या बेंगलुरू में छिपे हुए हैं. वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फरार हैं. पुलिस उनके किसी नजदीकी की तलाश में है ताकि उनसे पूछताछ में कुछ सुराग मिल सके. बीएयू के कुछ और अधिकारियों से पूछताछ की जायेगी. इंटरव्यू बोर्ड के दो सदस्यों से बुधवार को पूछताछ की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें