17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर को बंधक बना पीटा, पेशाब पिलाया!

मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी क्षेत्र के नया रोड पोखरैरा गांव में ताड़ी पहुंचाने से मना करने पर मजदूर को चार घंटे तक कमरे में बंद कर पिटाई करने और प्यास लगने पर पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार दोपहर की बतायी गयी है. गुरुवार की देर शाम […]

मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी क्षेत्र के नया रोड पोखरैरा गांव में ताड़ी पहुंचाने से मना करने पर मजदूर को चार घंटे तक कमरे में बंद कर पिटाई करने और प्यास लगने पर पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार दोपहर की बतायी गयी है. गुरुवार की देर शाम पीड़ित युवक

मजदूर को बंधक…
मनोज महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित ने बुधवार की देर शाम ताड़ी कारोबारी के खिलाफ सरैया थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन गुरुवार देर शाम तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं थी.
जख्मी मनोज महतो ने बताया कि वह जैतपुर ओपी के नया रोड पोखरैरा गांव स्थित नया टोला का रहनेवाला है. वह पिछले पांच साल से असम में रह कर मजदूरी करता है. होली में वह गांव आया था.
बीमार होने के कारण वह गांव में ही रह कर मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहा है. बुधवार की सुबह नौ बजे घर से जलावन लेने को खलिहान पर गया था. एक घंटा बाद वह जलावन लेकर घर वापस लौट रहा था. इस बीच रास्ते में ताड़ी कारोबारी ने जबरन उसका रास्ता रोक लिया. उसने मनोज के सिर से जलावन का बोझा उतार दिया और जबरन ताड़ी का गैलन देकर उसे अपने घर पहुंचाने की बात कही. इसका विरोध करते हुए मनोज ने ताड़ी का गैलन फेंक दिया. इससे गुस्साये कारोबारी ने उससे मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट का विरोध करने पर घसीट कर ले गया घर
जख्मी मनोज का आरोप है कि जब उसने मारपीट का विरोध किया, तो ख्याली पासवान अपने साथियों के साथ घसीट कर उसे अपने घर पर ले गया. वहां एक कमरे के कैद कर हाथ-पैर बांध पिटाई शुरू कर दी. करीब तीन घंटे तक उसके साथ मारपीट की गयी. प्यास लगने पर जब उसने पानी मांगा, तो उसे पेशाब पीने को दिया गया. पीने के बाद जब उसे उल्टी होने लगी. इसी बीच उसके परिवार के लोग वहां पहुंच गये, जिससे उसकी जान बच गयी. जाते समय आरोपित ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा. इसके बाद परिजनों ने उसे सरैया पीएचसी में भरती करवाया. डॉक्टरों ने गुरुवार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसके पीठ, सिर व सीने पर जख्मी के कई निशान हैं.
::: बयान :::
युवक घर में कैद कर मारपीट करने की लिखित शिकायत की गयी है. इसमें पेशाब पिलाने की बात नहीं कही गयी है. अगर पीड़ित इसकी शिकायत करता है, तो उसके आधार पर मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संजय पाठक, जैतपुर ओपी अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें