22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर शिक्षक के घर 4.50 लाख की डकैती

सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव की घटना सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरहिया गांव में बुधवार की देर रात्रि दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालेश्वर झा के घर के सदस्यों को बंधक बना कर नकदी व आभूषण समेत करीब 4.50 लाख से भी अधिक की संपत्ति लूट ली. परिवार […]

सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव की घटना

सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरहिया गांव में बुधवार की देर रात्रि दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालेश्वर झा के घर के सदस्यों को बंधक बना कर नकदी व आभूषण समेत करीब 4.50 लाख से भी अधिक की संपत्ति लूट ली. परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 13-14 डकैतों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया. सभी हाफ पैंट व टी-शर्ट में थे. छह डकैत नकाब पहने थे.
रिटायर शिक्षक के
कुछ मुंह पर रूमाल बांध रखे थे, तो कुछ डकैतों के चेहरे बिल्कुल खुले हुए थे. डकैत मकान के पूर्व की दिशा से शिक्षक के बड़े पुत्र अरुण कुमार झा के घर का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश कर गये. बंधक बना कर लूटपाट की. विरोध करने पर डकैतों ने बहू सरस्वती देवी के साथ मारपीट की. अन्य डकैत छोटे पुत्र अनिल कुमार, पत्नी शीला देवी व पोती पल्लवी के कमरे में प्रवेश कर गये. छोटे पुत्र अनिल कुमार झा ने विरोध किया, तो डकैतों ने रॉड से सिर पर प्रहार कर श्री झा को लहूलुहान कर दिया.
इसके बाद डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना कर करीब आधे घंटे तक लूटपाट की और 4.50 लाख की संपत्ति लूट कर आराम से फरार हो गये. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आवास के कुछ ही दूरी पर नर्सरी है. वहां एक वाहन खड़ा था. लूटपाट करने के बाद सभी डकैत आराम से फरार हो गये. परिजनों ने बताया कि डकैतों ने घर में प्रवेश करने के साथ ही सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल छीन लिया था. डकैतों के जाने के बाद आस-पड़ोस के लोगों को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वरीय अधिकारियों को जानकारी दी और मामले की जांच में जुट गये. सुबह में सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर करीब 13-14 अज्ञात डकैतों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें