11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में होमगार्डों की हड़ताल जारी 13वें दिन भी हड़ताल पर रहे गृहरक्षक

सीतामढ़ी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम का समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर 11 मार्च से आंदोलित गृहरक्षकों के हड़ताल से जिले में पुलिसिंग व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है. थाना ड्यूटी, गश्ती, बैंक सुरक्षा, करेंसी चेस्ट, डाकघर, उत्पाद, दूरभाष केंद्र की सुरक्षा, अग्निशमन, ट्रैफिक व्यवस्था, वायरलेस समेत अन्य […]

सीतामढ़ी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम का समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर 11 मार्च से आंदोलित गृहरक्षकों के हड़ताल से जिले में पुलिसिंग व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है.

थाना ड्यूटी, गश्ती, बैंक सुरक्षा, करेंसी चेस्ट, डाकघर, उत्पाद, दूरभाष केंद्र की सुरक्षा, अग्निशमन, ट्रैफिक व्यवस्था, वायरलेस समेत अन्य तमाम व्यवस्थाओं पर हड़ताल का असर दिख रहा है. शहर की ट्रैफिक कई जगहों पर अव्यवस्थित होती जा रही है. कारण कि ट्रैफिक कंट्रोल पूरी तरह गृहरक्षकों के जिम्मे है. उनके हड़ताल पर चले जाने से थाना में कार्यरत दारोगा व जमादार को ओवर ड्यूटी करना पड़ रहा है.
गश्ती का भी कुछ ऐसा हीं हाल है. यहां तक कि जिले के विभिन्न थानों की गाड़ियों के अधिकांश चालक गृहरक्षक हैं, जिससे थानेदारों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. गुरुवार को 13 वें दिन भी गृहरक्षक हड़ताल पर डटे रहे.
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में डुमरा पहुंचे हड़ताली गृहरक्षकों ने आंबेडकर स्थल डुमरा पर धरना दिया और प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. धरना पर बैठने वालों में उदय नारायण झा, घनश्याम प्रसाद, श्याम सिंह, श्याम किशोर सिंह, सलीम बैठा, राम अनेक पांडेय, राम प्रगास राय, राम किशोर राय, देवेंद्र राय, दुखहरण मिश्र, महेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, अजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में गृहरक्षक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें