10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस: कोई महबूब नहीं है वतन जैसा मेरे यारों…

रांची: शहादत दिवस पर हरमू स्थित भगत सिंह पार्क में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह याद किये गये. इस अवसर पर शहीद वेदी पर शहीद भगत सिंह अौर उनके क्रांतिकारी साथी सुखदेव अौर राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह शहादत दिवस समारोह समिति अौर अन्य सहयोगी संस्थाअों द्वारा संयुक्त रूप […]

रांची: शहादत दिवस पर हरमू स्थित भगत सिंह पार्क में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह याद किये गये. इस अवसर पर शहीद वेदी पर शहीद भगत सिंह अौर उनके क्रांतिकारी साथी सुखदेव अौर राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह शहादत दिवस समारोह समिति अौर अन्य सहयोगी संस्थाअों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.

इस दौरान मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. डॉ राजश्री जयंती ने सुनाया-कोई महबूब नहीं है वतन जैसा मेरे यारों/देश से इश्क करके तुम भी देखों यारों.., डॉ मसूद जामी ने सुनाया- ये दिल एक दर्द का दरिया है जामी/यहां ऊधम करेगा हमारा.., अनिल तन्हा की पंक्तियां थी -साजिश हवा ने कर दी मजबूर हो गया/मौसम हमारे शहर का मगरूर हो गया.., अोपी वर्णवाल ने इन पंक्तियों को सुनाया-दिल्ली में लहराता है तिरंगा/लेकिन दिलों में आज भी फहरा नहीं हुजूर.., शाकिर ने एक बाप की व्यथा इन पंक्तियों में बयां की-नींद आती है टूट जाती है/घर में बेटी जवान है हमदम.., मिथिलेश अकेला ने सुनाया-रेत पर लिखते रहो क्रांति के गीत तुम/पत्थर पर एक लकीर उगा के देखिये..,कमर गयावी ने सुनाया-आप क्या मिल गये हर खुशी मिल गये/जिंदगी को नयी जिंदगी मिल गयी. कवि सम्मेलन का संचालन एमजेड खान ने अौर अध्यक्षता अोपी वर्णवाल ने किया.

शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
साथ ही बच्चों के लिए कैरम प्रतियोगिता हुई. आयोजन में शहादत दिवस आयोजन समिति, झारखंडी सूचना अधिकार मंच, आदिवासी रक्षा मंच, आजाद भारत, छात्र युवा संघर्ष समिति, संकल्प ज्योति, अंजुमन इसलामिया हॉस्पिटल कमेटी, आवामी एक्शन कमेटी, साझा मंच झारखंड, झारखंड नवनिर्माण मोरचा, झारखंड संघर्ष मोरचा, झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ आदि का योगदान रहा. मौके पर जयशंकर चौधरी, जगदीश साहू, इबरार अहमद, विष्णु राजगढ़िया, एमजेड खान, आलोका, अनवर एजाज, साधु चरण पूर्ति, विजय शंकर नायक, विनय भूषण, अनुज तिवारी, जगदीश साहू, किरण मिंज, शैलेंद्र शर्मा, किशन लोहिया, दिलीप सिंह परिहार, मनोरंजन टुडू, शिवनंदन मिश्रा, संजय राय, हरिनंदन पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें