Advertisement
अमेरिकी संस्था को पानी पर अध्ययन के लिए सहयोग करेगी सरकार
रांची: अमेरिका का प्रतिष्ठित संगठन ‘प्लांट ग्र्रुप’ पानी को लेकर दुनिया भर में वैज्ञानिक अध्ययन कर रहा है. इस संगठन को राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी. प्लांट ग्रुप के स्पेशलिस्ट मई में झारखंड आनेवाले हैं. इसे लेकर विश्व जल दिवस के मौके पर बुधवार को मिशन ब्लू के अध्यक्ष पंकज सोनी ने पेयजल एवं […]
रांची: अमेरिका का प्रतिष्ठित संगठन ‘प्लांट ग्र्रुप’ पानी को लेकर दुनिया भर में वैज्ञानिक अध्ययन कर रहा है. इस संगठन को राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी. प्लांट ग्रुप के स्पेशलिस्ट मई में झारखंड आनेवाले हैं. इसे लेकर विश्व जल दिवस के मौके पर बुधवार को मिशन ब्लू के अध्यक्ष पंकज सोनी ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. उन्होंने प्लांट ग्रुप के वैज्ञानिकों द्वारा झारखंड में प्रस्तावित शोध के बारे में जानकारी दी. श्री चौधरी ने कहा कि अमेरिकी संस्था को राज्य में स्टडी के लिए सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी.
पानी की बरबादी रोकने का मिलेगा फॉर्मूला : ‘प्लांट ग्र्रुप’ कृषि में मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शामिल करने के लिए जाना जाता है. इस ग्र्रुप ने पूरे अमेरिका में सॉयल टेस्ट के माध्यम से खेती के लिए पानी के उचित इस्तेमाल पर शोध कर हर रोज लाखों गैलन पानी की बरबादी रोकने का खाका तैयार किया है. यही काम झारखंड में भी करने के लिए टीम तैयार हुई है. ग्र्रुप के प्रमुख ऑस्टिन के साथ श्री सोनी की पिछले दिनों अमेरिका में मुलाकात हुई थी. इसी दौरान दोनों समूहों ने मिल कर झारखंड में अध्ययन करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है. प्लांट ग्र्रुप के अध्ययन से निकले निष्कर्ष को राज्य के जल संसाधन विभाग के साथ शेयर किया जायेगा.
मई में आयेगी टीम, करेगी स्टडी
प्लांट ग्र्रुप के बिल वेनर और ऑस्टिन एरिंग्टन मई में रांची आयेंगे. इस दौरान टीम पूरे राज्य का दौरा करेगी. टीम करीब 20 दिनों तक यहां रहेगी और राज्य में पानी की उपलब्धता और उचित प्रबंधन पर स्टडी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement